in

जब टॉस के दौरान बीच मैदान पर कपड़े सूंघने लगे रविचंद्रन अश्विन, वीडियो हुआ वायरल

इस पूरे घटना को कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

रविचंद्रन अश्विन इस समय 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। टूर्नामेंट में भारत के लिए सभी 5 मैचों में उन्हें खेलने का मौका मिला है। टूर्नामेंट में अश्विन ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच के दौरान अश्विन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, भारत और जिम्बाब्वे के बीच हुए मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, टॉस के दौरान रविचंद्रन अश्विन ग्राउंड में अपने कपड़े पहचानने में व्यस्त दिखे। वह सही कपड़े को पहचानने के लिए उसे सूंघ रहे थे। इस पूरे वाकये को कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

वीडियो में अश्विन जिस तरह से कपड़े की पहचान कर रहे थे, वो फैन्स को काफी मजेदार लगा। इसके बाद क्या था अश्विन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। टूर्नामेंट में रविचंद्रन अश्विन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टूर्नामेंट में बल्ले से अभी तक 21 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में 6 विकेट हासिल किए हैं।

यहां देखिए फैन्स की प्रतिक्रियाएं-

 

 

 

जिम्बाब्वे के साथ टीम इंडिया के मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मेन इन ब्लू ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी की और 25 गेंदों पर 244 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 61 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए।

जवाब में जिम्बाब्वे की टीम महज 17.2 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने अपने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। भारत ने यह मुकाबला 71 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। जॉस बटलर एंड कंपनी फिलहाल जबरदस्त फॉर्म में है, इसलिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

Dinesh Karthik, Rishabh Pant (Image Source: Twitter)

ऋषभ पंत को किया जाए सेमीफाइनल मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल- पूर्व हेड कोच ने की मांग

शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान को लताड़ा, सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए बोले- उस लड़के से…