भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच तीसरे वनडे के दौरान हरमनप्रीत कौर अंपायर के फैसले से इतनी नाराज हुई कि स्टंप पर बल्ला मार दिया। यहां तक कि मैच के बाद अंपायर्स की आलोचना भी की। वहीं हरमन ने सीरीज ड्रिस्टीब्यूशन के दौरान तस्वीर लेते से समय विपक्षी कप्तान से कुछ बोला भी। यह बात बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने फोटो लेने से साफ मना कर दिया।
वहीं हरमनप्रीत पर मैदान में दुर्व्यवहार और मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान अंपायर्स के बारे में बुरा बोलने के लिए मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही तीन डिमेरिट अंक भी काटे गए। कुछ क्रिकेटर एक्सपर्ट ने हरमनप्रीत पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही।
इस बीच अब खबर आ रही है कि भारतीय कप्तान पर दो मैचों का बैन लगाया जा सकता है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के रिपोर्ट के मुताबिक हरमनप्रीत कौर पर 2 मैचों का बैन लग सकता है। इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने अपनी-अपनी राय दी।
कुछ फैन्स का मानना है कि हरमनप्रीत पर कम से कम 5 मैचों का बैन लगना चाहिए था। वहीं कुछ फैन ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के फैसले को सही बताया। उनमें से कुछ प्रतिक्रियाएं आप नीचे देख सकते हैं।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन
that should set a good example. sport is also about how to deal with a loss.
— vaibhav sharma (@SharmaBits) July 24, 2023
Should've been atleast 10 matches
— ∆ (@TheNaziLad) July 24, 2023
She should be banned for atleast 5 matches.
— Wali Rehman (@walirehman903) July 24, 2023
Yes no one is bigger then the game
— Nitin jain(Sachinsuperfan) (@NitinSachinist) July 24, 2023
Ban her for a year, this is unacceptable...apni chaprigiri apne ghr pr rakho😤😤😤😤
— Bore-ek Acid⚗️ (@Acidtweets_) July 25, 2023
Captaincy quitting announcement coming...
— Ayush Chauhan (@AyushCh96342129) July 24, 2023
Good News for India W team
— The Boy From Mars (@TheBoyFromMars2) July 24, 2023
Good Decision.
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) July 24, 2023
Ban her for 2 years atleast.
— nuktacheeni (@nuktacheenii) July 24, 2023
आपको बता दें कि बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने हरमनप्रीत के रवैये के लिए उनकी जमकर आलोचना की और कहा कि यह पूरी तरह से उनकी समस्या है। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। एक खिलाड़ी के तौर पर वह बेहतर तरीके से पेश आ सकती थी। मैं आपको नहीं बता सकती कि क्या हुआ, लेकिन वहां (फोटोग्राफ के लिए) अपनी टीम के साथ रहना ठीक नहीं लगा। यह सही माहौल नहीं था। इसलिए हम वापस चले गये। क्रिकेट अनुशासन और सम्मान का खेल है।