इंडियन टी-20 लीग का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले कई फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनमें से एक दिल्ली की टीम भी है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का पिछले साल दिसंबर में भयंकर एक्सीडेंट हुआ था और जिससे वह धीरे-धीरे उबर रहे हैं, लेकिन पूरी तरह रिकवर होने में उन्हें अभी काफी वक्त लगेगा और इस कारण से वह इस सीजन नहीं खेल पाएंगे।
ऐसे में फ्रेंचाइजी को पंत के रिप्लेसमेंट की तलाश है और अब खबर आई है कि उनकी ये तलाश पूरी हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज-विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि पोरेल ने 16 प्रथम श्रेणी, तीन लिस्ट ए और तीन टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 694, 54 और 22 रन बनाए हैं।
Abhishek Porel set to replace Rishabh Pant in Delhi Capitals. (Source - PTI)
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 29, 2023
पोरेल ने हाल में किया अच्छा प्रदर्शन
हालांकि, बंगाल के इस बल्लेबाज ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है और इंडियन टी-20 लीग में अपनी प्रतिभा साबित करने का पोरेल के पास अच्छा अवसर होगा। अब यह देखना है कि क्या वह पंत की भरपाई कर पाएंगे या नहीं। पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली की कप्तानी डेविड वार्नर करेंगे।
डेविड वार्नर की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम अपने पहले मैच में लखनऊ से भिड़ेगी। यह मैच शनिवार 1 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि दिल्ली की टीम पिछले सीजन में 14 मैचों में 14 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर थी और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी।
बहरहाल, अभिषेक पोरेल के दिल्ली फ्रेंचाइजी में शामिल होने वाली खबरों पर फैन्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ फैन्स का मानना है कि फ्रेंचाइजी इससे बेहतर विकल्प तलाश सकता था।
फैन्स के आए कुछ ऐसे रिएक्शन्स
Bad pick,there were better and consistent keepers available
— Ashmit Tripathi (@AshmitTripathi2) March 29, 2023
Abhishek porel how can he be replacement of superstar pant 😂🤣
— cricket fan (@cricketfansena) March 29, 2023
Finally someone from Bengal 🥹🥹😍😍😍😍
— kholistan Mrin (@Mrinmoy25554517) March 29, 2023
ishan porel ka bhai he kya ye
— Rohan kayasth (@monugamer271) March 29, 2023
Pant is irreplaceable
— Rakesh Lenka (@rakesh_lenka) March 29, 2023
'Dada ka wada' great choice well done ✅@DelhiCapitals pic.twitter.com/jaG1mTcPYf
— RKD Fanclub (@RkdFanclub) March 29, 2023
Better player than him if we be honest
— Rahul (@cyre1234) March 29, 2023