'पक्का भारत को हराने का प्लान है इसका', वर्ल्ड कप 2023 के लिए रिकी पोंटिंग ने इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को किया सपोर्ट तो भड़के फैन्स

रिकी पोंटिंग ने कहा कि टीम इंडिया में केएल राहुल और इशान दोनों के लिए जगह है, जबकि किशन बल्लेबाजी लाइनअप में बाएं हाथ का विकल्प बन सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ricky Ponting (Image Source: Twitter)

Ricky Ponting (Image Source: Twitter)

2023 वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल भारत में ही होना है। भारतीय टीम तैयारियों में जुटी हुई है, लेकिन ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट को मिस करेंगे, वहीं जसप्रीत बुमराह के भी नहीं खेलने की संभावना है। दूसरी ओर टीम मैनेजमेंट के लिए केएल राहुल का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि हालिया सीरीज में उन्हें विकेटकीपिंग के रूप में इस्तेमाल किया गया है।

Advertisment

हालांकि, भारतीय टीम के पास संजू सैमसन और इशान किशन के रूप में विकेटकीपर उपलब्ध हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने मेन इन ब्लू के लिए विकेटकीपिंग विकल्पों के बारे में बात की है। उन्होंने केएल राहुल और इशान किशन के विकल्पों के बारे में बात की है।

जानिए पोंटिंग ने क्या कहा?

एपेक्स काउंसिल ऑफ क्रिकेट के रिव्यू शो में रिकी पोंटिंग कहते हैं टीम इंडिया में केएल राहुल और ईशान किशन दोनों के लिए जगह है, जबकि इशान बल्लेबाजी लाइनअप में बाएं हाथ का विकल्प बन सकते हैं।

उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि वे उसके साथ रहेंगे। उनकी विश्व कप टीम में केएल राहुल निश्चित रूप से रहेगा। इशान किशन निश्चित रूप से बाएं हाथ के बल्लेबाजी विकल्प के रूप में होने चाहिए। अगर तीन गेम पीछे देखें तो उन्होंने एश्टन एगर की वजह से अक्षर पटेल और जडेजा को सूर्या से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा।

Advertisment

पोंटिंग आगे कहते हैं, चूंकि ऋषभ पंत के नहीं होने की वजह से वे मध्य क्रम में एक बाए हाथ के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के बारे में सोच सकते हैं। मुझे लगता है कि इशान किशन को किसी भूमिका में होना चाहिए, चाहे नंबर-4 हो या नंबर-5। बस उन टीमों के खिलाफ, जिनके पास बाए हाथ के स्पिनर्स हैं। आप दुनिया भर के स्पिनर्स को देखते हैं तो वनडे और टी-20 में दाए हाथ के स्पिनर्स बहुत कम हैं।

रिकी पोंटिंग ने आखिरी में कहा, इसलिए मुझे लगता है कि वे इस विश्व कप में दो विकेटकीपरों के साथ जाएंगे और जहां तक ​​बल्लेबाजी की बात है तो वे परिस्थितियों के आधार पर फैसला लेंगे।

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को भद्दे तरीके से ट्रोल किया है।

यहां देखें ट्विटर पर आए फैन्स के रिएक्शन्स

Advertisment

class="twitter-tweet" data-width="550" data-dnt="true">

Sanju haina bhai kisiko jaroorat nhi

— Mayank Kushwaha (@mayankushwaha) April 7, 2023

Cricket News India General News KL Rahul Ishan Kishan