भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों ने इसके लिए अपनी कमर कस ली है। जहां एक तरफ टीम इंडिया अपना दबदबा बनाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर मेहमान ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतना चाहेगी।
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम मैदान में उतरेगी। उन्होंने पिछली बार मार्च 2022 में टेस्ट क्रिकेट खेला था। इसलिए वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में दमदार वापसी करना चाहेंगे। लेकिन उनकी फिटनेस मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय रहा है और इसलिए उन्होंने पिछले साल कई मैच मिस किए।
8 फरवरी को वह भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ नागपुर पिच का मुआयना करने के लिए ग्राउंड पहुंचे। वहां रोहित शर्मा और मुख्य कोच ने पिच का निरीक्षण किया। हालांकि, इस दौरान भारतीय कप्तान अपने पेट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। फैन्स ने रोहित की फिटनेस चिंता को देखते हुए पेट को कम करने की सलाह दी। वहीं जबकि कुछ फैन्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स:
बड़ा पाव का पेट दिख रहा है
— Rahul Angeless (@RahulAngeless) February 8, 2023
Seems like Rohit is coach and Rahul is captain 😜
— Bazzinga (@patel__darpan) February 8, 2023
Coach looks more fit then CAPTAIN 😍😍
— YASH SRIVASTAVA (@yashuu07) February 8, 2023
— The Boy From Mars (@TheBoyFromMars2) February 8, 2023
David warner to smith pic.twitter.com/jWlun824RG
— Shardul Thakur 🗨️ (@asliwiseman) February 8, 2023
Rohit's fitness is the main reason for his downfall.
— 왕 Khal Drogo 🐼 (@natumjanonahum8) February 8, 2023
Coach k tummy nikal rga g
— Sᵗᵉᵖʰᵉᶰ Fˡᵉᵐᶤᶰᵍ (@sp_fleming7) February 8, 2023
Honestly, Rohit tummy stole the show😂. Dravid looks in better shape than our captain.
— AsifSPS (@sps_asif) February 8, 2023
Pitch nahi toh baju wale bangle mein shyamala ko observe karega kya Bhai ..aap bhi pic.twitter.com/GoCHWDN3IY
— jetha hitler 🐦 (@baapofhollywood) February 8, 2023
Tond dekho tond
— Raghav Shukla (@RaghavS52008290) February 8, 2023
इससे पहले 8 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट चैनल फॉक्स क्रिकेट ने नागपुर टेस्ट पिच की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए भारत पर 'पिच डॉक्टरिंग' का आरोप लगाया। फॉक्स क्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर पिच के सेंटर में केवल पानी डाला गया और रोल किया गया, जबकि जिस एरिए में गेंदबाज बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करेंगे, उसे ड्राई ही छोड़ दिया गया है। यह पिच के दोनों छोर पर हुआ है।
टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।