in

‘बड़ा पाव दिख रहा है’, हेड कोच के साथ नागपुर पिच का मुआयना करने निकले रोहित शर्मा, फैन्स ने फिटनेस को लेकर लगा दी क्लास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है।

Rahul Dravid and Rohit Sharma (Image Source: Twitter)
Rahul Dravid and Rohit Sharma (Image Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों ने इसके लिए अपनी कमर कस ली है। जहां एक तरफ टीम इंडिया अपना दबदबा बनाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर मेहमान ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतना चाहेगी।

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम मैदान में उतरेगी। उन्होंने पिछली बार मार्च 2022 में टेस्ट क्रिकेट खेला था। इसलिए वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में दमदार वापसी करना चाहेंगे। लेकिन उनकी फिटनेस मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय रहा है और इसलिए उन्होंने पिछले साल कई मैच मिस किए।

8 फरवरी को वह भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ नागपुर पिच का मुआयना करने के लिए ग्राउंड पहुंचे। वहां रोहित शर्मा और मुख्य कोच ने पिच का निरीक्षण किया। हालांकि, इस दौरान भारतीय कप्तान अपने पेट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। फैन्स ने रोहित की फिटनेस चिंता को देखते हुए पेट को कम करने की सलाह दी। वहीं जबकि कुछ फैन्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स:

 

 

 

इससे पहले 8 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट चैनल फॉक्स क्रिकेट ने नागपुर टेस्ट पिच की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए भारत पर ‘पिच डॉक्टरिंग’ का आरोप लगाया। फॉक्स क्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर पिच के सेंटर में केवल पानी डाला गया और रोल किया गया, जबकि जिस एरिए में गेंदबाज बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करेंगे, उसे ड्राई ही छोड़ दिया गया है। यह पिच के दोनों छोर पर हुआ है।

टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।

पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।

 

India vs Australia (Image Source: Twitter)

‘अभी से रोना शुरू कर दिया’, नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने लगाए ‘पिच डॉक्टरिंग’ के आरोप तो फैन्स ने किया ट्रोल

Kapil Dev and KL Rahul (Image Source: Twitter)

केएल राहुल को लेकर कपिल देव का ‘बोल्ड’ बयान, बोले- टीम में फिट नहीं बैठते तो बाहर कर दिया जाए