इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। टेस्ट टीम में जहां पुजारा और शमी को आराम देते हुए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड को शामिल किया गया है, वहीं वनडे में भी चयनकर्ताओं ने कई युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।
बता दें कि इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन क्रमश: पाकिस्तान और भारत की मेजबानी में होना है। इन दोनों मेगा टूर्नामेंट्स की तैयारी के नजरिए से भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज दौरा काफी अहम है। जहां भारतयी टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। इस दौरे का आगाज 12 जुलाई को खेले जाने वाले टेस्ट मैच से होगा।
भारतीय वनडे टीम में संजू सैमसन की हुई वापसी
इस साल के शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार भारतीय पोशाक में नजर आए संजू सैमसन को 3 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते सैमसन बीच सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद सैमसन ने आईपीएल में वापसी की।
हालांकि, आईपीएल का यह सीजन बतौर कप्तान सैमसन के लिए अच्छा नहीं रहा। सैमसन ने 14 मुकाबलों में 153 के स्ट्राइक रेट और 30.17 की औसत से 362 रन बनाए थे। पिछले सीजन फाइनल में जगह बनाने वाली राजस्थान इस बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी।
इस बीच करीब 6 महीने बाद सैमसन की भारतीय टीम में वापसी हुई है। भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम में सैमसन को मौका देकर सोशल मीडिया पर काफी तारीफें बटोरी हैं।
सैमसन का अब तक का इंटरनेशनल करियर
संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला मुकाबला साल 2015 की जुलाई में खेला था। लेकिन उन्हें टीम में लगातार मौके नहीं मिल पाए। वनडे की बात करें तो साल 2021 में शिखर धवन की कप्तानी में संजू सैमसन ने अपना पहला वनडे मैच खेला था। संजू के आंकड़ों की बात करें तो 11 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 330 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक हैं।
संजू सैमसन ने बतौर विकेटकीपर सात कैच पकड़े हैं और दो स्टंप किए हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में 17 मैच खेलकर वे 301 रन बना चुके हैं। उनके नाम एक अर्धशतक है। संजू सैमसन को लेकर कहा जाता है कि वे लगातार अच्छे खेल का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन सच यह है कि सैमसन को करीब आठ साल के करियर में लगातार उतने मौके नहीं दिए गए हैं। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि सैमसन इस मौके का फायदा उठा पाते हैं या नहीं।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार
यहां देखिए संजू की वापसी पर फैंस के रिएक्शन
Congratulations to PR team
— ӄʀɨֆɦռǟ Gupta 🐦 (@Thekrishna45) June 23, 2023
Aaj PR team ko pasa millaga 🤑🤑🤑🤑🤑
— harsh (@Harsh256256) June 23, 2023
What's the point, they will just bench him
— RoyalCuler 🇮🇳 (@RoyalCuler) June 23, 2023
Awesome news 🔥
— Zanikofficial (@djrakesht) June 23, 2023
Ye credit to Dhobi. Bcoz Dhobi retired Sanju Samson got chance to play
— Rohit (@bhaiyon_ka_bhai) June 23, 2023
Going by the pattern, he will get a chance in the next Wi series, after this one.
— Rahul K Dinesh (@RahulKDinesh) June 23, 2023
King Ishan robbed
— Ganguly (@cricketgoa88598) June 23, 2023
Sanju Samson❤️ pic.twitter.com/h1kIGG1EyC
— Kohlified. (@123perthclassic) June 23, 2023
Last opportunity for the lad to showcase some form before worldcup
— Jetha Hi🏆tler (@sterns_haschen) June 23, 2023
Go on champ do well
Good decision. He must be in the playing XI.
— Bhargav Mitra (@bhargav_mitra) June 23, 2023