Advertisment

'आप टैलेंट को रोक नहीं सकते', सरफराज खान ने बनाया एक और शतक तो फैन्स के निशाने पर आए भारतीय चयनकर्ता

रणजी ट्रॉफी में मुंबई और दिल्ली के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सरफराज खान ने मुश्किल परिस्थितियों से आकर शानदार शतक बनाया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sarfaraz Khan (Image Source: Twitter)

Sarfaraz Khan (Image Source: Twitter)

युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल भरे रहे, क्योंकि ऑस्ट्रलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने के कारण वह काफी निराश थे। हालांकि, मुंबई के इस बल्लेबाज ने एक बार फिर शतक जड़कर चयनकर्ताओं के गाल पर करारा तमाचा मारा है।

Advertisment

रणजी ट्रॉफी में मुंबई और दिल्ली के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सरफराज खान ने मुश्किल परिस्थितियों से आकर शानदार शतक बनाया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज खान का यह 13वां शतक है। उनके शतक के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर बल्लेबाज की जमकर तारीफ की।

यही नहीं फैन्स ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए युवा बल्लेबाज को नजरअंदाज करने के लिए भारतीय चयनकर्ताओं को जमकर ट्रोल भी किया। ट्विटर पर आईं प्रतिक्रियाओं में से कुछ रिएक्शन आप नीचे देख सकते हैं।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन

Advertisment

 

मुकाबले की बात करें तो मुंबई ने अच्छी शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 35 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। हालांकि, 13 रनों के भीतर मुंबई ने अपने शीर्ष के 4 बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद सरफराज खान ने प्रसाद पवार (25) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।

प्रसाद के आउट होने के बाद सरफराज को शम्स मुलानी का साथ मिला। सरफराज ने मुलानी (39) के साथ 144 रनों की साझेदारी निभाई। मुंबई की पहली पारी 79.3 ओवर में 293 रन पर सिमट गई। दिल्ली के लिए प्रांशु विजयरन ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। वही हर्षित राणा और योगेश शर्मा को दो-दो विकेट मिले। जबकि दिविज मेहरा और ऋतिक शौकीन ने 1-1 विकेट लिए।

कोच ने किया हैट्स ऑफ

मुंबई के कोच अमोल मजूमदार अपने शिष्य सरफराज के शतक लगाने के बाद काफी उत्साहित नजर आएं। उन्होंने टोपी उतारकर हैट्स ऑफ किया और सरफराज की हौसला अफजाई की। सरफराज की पारी 125 रनों पर समाप्त हुई, जब उन्हें स्पिनर योगेश शर्मा ने आउट किया। अपनी पारी के दौरान सरफराज ने खान ने 16 चौके और 4 छक्के लगाए।

 

Cricket News India General News Mumbai Delhi India Domestic Cricket Twitter Reactions