Advertisment

Twitter Reactions: सोफी डिवाइन की आंधी में उड़ी गुजरात की टीम, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए रचा इतिहास

महिला टी-20 लीग 2023 में गुजरात के खिलाफ सोफी डिवाइन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है, लेकिन वह शतक से चूक गई।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sophie Devine (Image Source: Twitter)

Sophie Devine (Image Source: Twitter)

महिला टी-20 लीग 2023 में आज 16वां मैच बैंगलौर और गुजरात के बीच खेला गया, जहां सोफी डिवाइन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गुजरात के जीत के सपने को चकनाचूर कर दिया। वह महिला टी-20 लीग में इतिहास रचते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। हालांकि वह शतक से चूक गईं। गुजरात द्वारा मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम के लिए सोफी डिवाइन और स्मृति मंधाना पारी की शुरुआत करने उतरीं।

Advertisment

बता दें कि टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बैंगलोर को न सिर्फ इस मैच को जीतने की जरूरत थी, बल्कि बड़े अंतर से जीतने की जरूरत थी। और स्मृति मंधाना व डिवाइन डगआउट से ये ठान कर क्रीज पर उतरी थीं कि मैच को जल्द से जल्द खत्म करना है। रन चेज के दौरान दोनों बल्लेबाजों में ये देखने को भी मिला।

कीवी क्रिकेटर की अद्भुत बल्लेबाजी

डिवाइन ने अपने इरादे पहले ही ओवर से जता दिए थे और दूसरे ओवर में उन्होंने एश्ले गार्डनर के ओवर में दो छक्के और तीन चौके लगाते हुए कुल 24 रन बटोरे। उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में 50 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी निभाई।

Advertisment

हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रही कि 99 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठी और महिला टी-20 लीग के पहले शतक से चूक गई। उन्हें किम गार्थ ने आउट किया, लेकिन पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया और 9 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए।

उनकी इस पारी ने बैंगलोर को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिलाई। बैंगलोर ने 15.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 189 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। कप्तान मंधाना ने 31 गेंदों में 37 रन बनाए। एलिस पेरी 19* और हीथर नाइट 22* रन बनाकर नाबाद वापस लौटी।

सोफी डिवाइन ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उसे देखकर फैन्स भी पागल से हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और उनकी जमकर तारीफ की। कुछ यूजर्स ने कई मजेदार मीम्स भी शेयर किए। मैच के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने भी न्यूजीलैंड के इस महिला क्रिकेटर की तारीफ में कसीदे पढ़े।

ट्विटर पर आईं कुछ इस तरह की प्रतिक्रियाएं

 

T20-2023 Cricket News General News Gujarat Bangalore Women's T20 League 2023 Women's T20 League