'विस्फोटक बल्लेबाज और विस्फोटक नेता जी एक साथ', सीएम योगी से मिले सूर्यकुमार यादव तो फैन्स के आए कुछ ऐसे रिएक्शन

मैच विनिंग पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। वहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

author-image
Justin Joseph
New Update
'विस्फोटक बल्लेबाज और विस्फोटक नेता जी एक साथ', सीएम योगी से मिले सूर्यकुमार यादव तो फैन्स के आए कुछ ऐसे रिएक्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। जहां सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने 6 विकेट जीत दर्ज की। मैच विनिंग पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।

Advertisment

वहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके बाद यूपी सीएम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से सूर्यकुमार के साथ एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'लखनऊ में सरकारी आवास पर युवा और ऊर्जावान सूर्यकुमार यादव SKY (Mr. 360 डिग्री) के साथ।'

तस्वीर में सूर्या और यूपी सीएम को गुलदस्ता पकड़े हुए देखा जा सकता है और देखते ही देखते सीएम योगी के साथ सूर्यकुमार यादव की तस्वीर वायरल हो गई। फैन्स ने शेयर किए गए तस्वीर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। पोस्ट के कमेंट्स सेक्शन में आप फैन्स की प्रतिक्रियाएं देख सकते हैं।

यहीं नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे टी-20 मुकाबले को देखने के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम गए हुए थे। वहीं उन्होंने मैच का पूरा लुत्फ उठाया।

Advertisment

यहां देखें पोस्ट-

1 फरवरी को खेला जाएगा सीरीज का निर्णायक मुकाबला

मुकाबले की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज के करो या मरो मुकाबले में मेहमान टीम को 99 रनों के स्कोर पर सीमित कर दिया। अर्शदीप सिंह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

Advertisment

कीवी टीम ने भी छोटे से लक्ष्य का बचाव करते हुए जबरदस्त खेल दिखाया। कीवी गेंदबाज शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को अंत तक ले गए। हालांकि, भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।

अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

Suryakumar Yadav General News India India vs New Zealand 2023 Cricket News IND vs NZ New Zealand