Advertisment

IND vs SL 3rd ODI: ग्रीनफील्ड के मैदान में आया 'विराट' तूफान, कोहली ने वनडे क्रिकेट में जड़ा 46वां शतक

विराट कोहली अंत तक नाबाद रहे और 110 गेंदों में 166 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के भी लगाए।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs SL 3rd ODI: ग्रीनफील्ड के मैदान में आया 'विराट' तूफान, कोहली ने वनडे क्रिकेट में जड़ा 46वां शतक

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की।

Advertisment

दोनों बल्लेबाजों ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। रोहित ने 42 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया।

वह शुरुआत से ही लय में दिखे और मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए। उन्होंने श्रीलंका के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और वनडे में अपना 46वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। वह अब वनडे में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतक की बराबरी से सिर्फ तीन शतक दूर है।

विराट कोहली यही नहीं रुके। उन्होंने शतक लगाने के बाद तेजी से रन बटोरने शुरू किए। वह अंत तक नाबाद रहे और 110 गेंदों में 166 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के भी लगाए।

Advertisment

सोशल मीडिया पर कोहली के शतक लगाने के बाद मानो मीम्स की बाढ़ सी आई गई। फैन्स ने अपने पसंदीदा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की।

ट्विटर पर आए फैन्स के कुछ ऐसे रिएक्शन-

मुकाबले भारत ने 50 ओवर पूरा खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए। विराट कोहली के शतकीय पारी के अलावा शुभमन गिल ने भी 116 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 42 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 38 रनों का योगदान दिया।

भारत पहले ही सीरीज 2-0 से अपने नाम कर चुका है। अगर श्रीलंका को जीत के साथ दौरा समाप्त करना है तो उसे 391 रन बनाने होंगे। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

Cricket News Virat Kohli India General News Sri Lanka India vs Sri Lanka 2023 IND vs SL