in

IND vs SL 3rd ODI: ग्रीनफील्ड के मैदान में आया ‘विराट’ तूफान, कोहली ने वनडे क्रिकेट में जड़ा 46वां शतक

भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 391 रनों का लक्ष्य रखा है।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की।

दोनों बल्लेबाजों ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। रोहित ने 42 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया।

वह शुरुआत से ही लय में दिखे और मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए। उन्होंने श्रीलंका के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और वनडे में अपना 46वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। वह अब वनडे में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतक की बराबरी से सिर्फ तीन शतक दूर है।

विराट कोहली यही नहीं रुके। उन्होंने शतक लगाने के बाद तेजी से रन बटोरने शुरू किए। वह अंत तक नाबाद रहे और 110 गेंदों में 166 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के भी लगाए।

सोशल मीडिया पर कोहली के शतक लगाने के बाद मानो मीम्स की बाढ़ सी आई गई। फैन्स ने अपने पसंदीदा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की।

ट्विटर पर आए फैन्स के कुछ ऐसे रिएक्शन-

मुकाबले भारत ने 50 ओवर पूरा खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए। विराट कोहली के शतकीय पारी के अलावा शुभमन गिल ने भी 116 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 42 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 38 रनों का योगदान दिया।

भारत पहले ही सीरीज 2-0 से अपने नाम कर चुका है। अगर श्रीलंका को जीत के साथ दौरा समाप्त करना है तो उसे 391 रन बनाने होंगे। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

Shubman Gill शुभमन गिल

‘जंगल में नया शेर आया है’ शुभमन गिल के शतक के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुए यह मीम्स

BGMI UNBAN BGMI return date

BGMI Unban : इस महीने जान बूझकर रोक दी गई गेम की वापसी, अब उम्मीद छोड़ दें गेमर्स!