'लंका की डंका बजा दी', विराट कोहली के शतक लगाने के बाद फैंस ने ट्विटर पर लाया भूचाल

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बैक-टू-बैक शतक बनाया।

author-image
Justin Joseph
New Update
'लंका की डंका बजा दी', विराट कोहली के शतक लगाने के बाद फैंस ने ट्विटर पर लाया भूचाल

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बैक-टू-बैक शतक बनाया। उन्होंने 80 गेंदों में अपना 73वां इंटरनेशनल शतक पूरा किया। बल्लेबाजी करने उतरे विराट शुरुआत से ही लय में नजर आए।

Advertisment

अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि, इस दौरान उन्हें दो जीवनदान भी मिले। इन मौकों का कोहली ने भरपूर फायदा और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। इससे पहले विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था।

उनके इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने तरह-तरह के कमेंट्स किए और कई मजेदार मीम्स भी शेयर किए। इसके अलावा क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने भी कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए बधाई दी।

आपको बता दें कि विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था। इस ब्रेक के दौरान वह अपने परिवार के साथ वृंदावन गए हुए थे, जहां उन्होंने कुछ कीमती पल बिताए। फैन्स उनके वापसी को लेकर काफी उत्साहित थे और शतक जड़कर उन्होंने अपने फैन्स को नए साल का तोहफा दिया है।

Advertisment

यहां देखें फैन्स का रिएक्शन

 

 

मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 113 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उन्हें कसुन रजिथा ने कुसल मेंडिस के हाथों लपकवाया।

दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी अच्छी पारियां खेलीं। दोनों ने पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। जहां रोहित शर्मा ने 67 गेंदों में 83 रन बनाए, वहीं शुभमन गिल ने 60 गेंदों में 70 रन बनाए। केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया।

General News India Virat Kohli Cricket News IND vs SL India vs Sri Lanka 2023 Sri Lanka