in

‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीत एशेज से बड़ी होगी’, स्टीव स्मिथ के इस बयान पर फैन्स ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा।

Steve Smith
Steve Smith ( Image Credit: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयार है और दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अलूर में खूब पसीना बहा रही है। कंगारू बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन की तरह गेंदबाजी करने वाले बड़ौदा स्पिनर महेश पीठिया के खिलाफ भारतीय पिच पर खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं। लेकिन फिर भी स्टीव स्मिथ को सीरीज में हारने का डर सता रहा है।

हाल ही में उन्होंने बयान दिया है कि अगर हम भारत में एक सीरीज जीत सकते हैं तो यह एशेज से भी बड़ी जीत होगी। उनके इस बयान के बाद भारतीय क्रिकेट फैन्स ने ट्रोल करने का कोई मौका नहीं गंवाया और स्टीव स्मिथ को ट्रोल करते हुए कई मजेदार मीम्स शेयर किए। उनमें से कुछ ट्वीट्स आप नीचे देख सकते हैं।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स:

 

 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।

पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शेड्यूल:

पहला टेस्ट- विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर, 9-13 फरवरी
दूसरा टेस्ट- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, 17-21 फरवरी
तीसरा टेस्ट- एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला, 1-5 मार्च
चौथा टेस्ट- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, 9-13 मार्च

‘बाप के घर आने में डर कैसा’, वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं लेने की पाकिस्तान ने दी धमकी तो फैंस ने याद दिलाई औकात

Virat Kohli

टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली पर टूटा दुखों का पहाड़! लेकिन फैंस क्यों कर रहें बुरी तरह ट्रोल