IPL 2023 का 25 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। यह मैच हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें अपने पिछले दो मुकाबलों को जीतकर मैदान में उतर रही हैं और एक दूसरे के खिलाफ जीत की हैट्रिक पूरी करने के लिए उत्सुक होंगी।
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने पिच का अच्छा फायदा उठाया और कैमरून ग्रीन के ताबड़तोड़ पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए।
टीम के लिए रोहित शर्मा ने 28 रन, इशान किशन ने 38 और तिलक वर्मा ने 37 रन बनाए। वहीं, कैमरून ग्रीन ने आज अपने बल्ले से आग बरसाया 40 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के के बदौलत 64 नाबाद रन बनाए।
हैदराबाद का जीतना मुश्किल
फिलहाल हैदराबाद की टीम 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 133 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक 9 रन, मयंक अग्रवाल 48 रन, राहुल त्रिपाठी 7 रन और एडेन मार्करम 22 रन बनाकर आउट हो गए। टीम को 30 गेंदों में 60 रनों की जरूरत है जो निचले क्रम के बल्लेबाजों को बनाने में दिक्कत होगी।
आइए देखें कैमरून ग्रीन की पारी पर फैंस का रिएक्शन
Cameron Green showing why he is special. This pitch is not easy. 192 is good score here. Courtesy Cameron & Tilak. I guess Tim David can't replicate the heroics of Pollard as finisher. If MI bowl well they are winning this 👏
— Shakti Man 💥 (@IamShaktiMann) April 18, 2023
Green bashed orange team in blue colour
— स्वप्निल (@Swapnil113goat) April 18, 2023
MI shaping up nice
— UdtaBadal (@Trishoo91277137) April 18, 2023
Different - Different players stepping up .
Good rhythm ahead
RCB fans 😂😂 pic.twitter.com/bPGymCUZsf
— Sandeep Thakur (@realth_sandeep) April 18, 2023
Alreday reliable than rohit sharma
— Pranav (@PranavG08830212) April 18, 2023
If this innngs was played by kohli Or dhoni then dharavians gali dene aa jate strike rate ka RR karte
— Grim Reaper (@PimPom93) April 18, 2023
Age Fraud
— CSK STAN (@cskian00000) April 18, 2023
Nattu jhattu scored 50 with ball pic.twitter.com/dHzyd8TZ5a
— ICT Hater / 🇦🇺💪🏻 (@yorkerking01) April 18, 2023
Green is kinda justifying his price tag as he is a future investment well planned by MI management
— Tom Gravestone (@Whygravestone) April 18, 2023
मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगातार हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की, लेकिन बैक-टू-बैक खेलों में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर टूर्नामेंट में अच्छी वापसी की। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने पहले दो मैच गंवाए, लेकिन उन्होंने भी वापसी की और क्रमश: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने मैच जीते।
ऐसे में आज का मैच दोनों टीमों के बीच बेहद ही रोमांचक होने वाला है। बता दें कि अंक तालिका में मौजूदा स्टैंडिंग के अनुसार, मुंबई इंडियंस को आठवें स्थान पर रखा गया है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद नौवें स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमें आगामी मैच जीतकर अपनी स्थिति सुधारना चाहेंगी।