इंडियन टी-20 लीग 2023 का 6वां मुकाबला चेन्नई और लखनऊ के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई इस मुकाबले में पहला मैच हार के आ रही थी तो वहीं, लखनऊ अपना पहला मुकाबला जीत कर आ रही थी। ऐसे में चेन्नई चाहेगी की वह यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीतें।
मैच की बात करें तो लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, इस बार चेन्नई पूरे तैयारी के साथ आई थी। चेन्नई की तरफ से डेवोन कॉनवे और रुतुराज बल्लेबाजी करने आए और दोनों के बीच 55 गेंदों में 110 रनों की साझेदारी बनी। चेन्नई के दोनों सलामी बल्लेबाजों की तरफ से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला जिसकी लखनऊ ने उम्मीद नहीं की थी।
हालांकि, टीम को पहला झटका रुतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा। वह 31 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि उन्होंने पहले मैच में अपने अकेले दम पर चेन्नई के लिए 92 रनों की यादगार पारी खेली थी। एक बार फिर टीम के लिए शानदार पारी खेलने के बाद फैंस ने उन्हें जमकर सराहा।
आइए देखें रुतुराज गायकवाड़ की पारी पर फैंस का रिएक्शन
KL Rahul watching Ruturaj Gaikwad become the Orange Cap leader in front of him.
— Shakti Man 💥 (@IamShaktiMann) April 3, 2023
Kl Rahul be like ;) pic.twitter.com/p5U46g4Tof
Ruturaj to LSG bowlers today in powerplay pic.twitter.com/MLoUGekSqM
— Vimdhayak 🇮🇳🚩 (@vimdhayak_p) April 3, 2023
973 in danger😈
— ᴍᴏɴɪꜱʜ (@csk_msd7) April 3, 2023
Kohli's record is in danger
— kakaka (@terikakaka) April 3, 2023
Dube ko koi batao usko moment carry karne pahle bheja hai naki moment break karne k liye
— Ankur kumar (@AnKur_Kumar02) April 3, 2023
Feeling like 2021 RUTURAJ back again
— ⓈⓂⒾⓉⒶ Ⓜ (@RKVian1) April 3, 2023
Its good to see Indian talents are shining. Ruturaj and bishnoi
— Shivam Chaudhary (@chyshivam16) April 3, 2023
चेन्नई ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
रुतुराज के बाद टीम ने तुरंत ही डेवोन कॉनवे का विकेट खोया। वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिवम दुबे ने 16 गेंदों में 27 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 1 चौके और 3 बड़े-बड़े छक्के लगाए। मोईन अली ने भी टीम ने 19 रन का योगदान दिया लेकिन बेन स्टोक्स दूसरे मैच में भी फेल हुए। उन्होंने बाद 8 रन ही बनाए।
चेन्नई को 200 के आंकड़ें पार कराने का श्रेय अंबाती रायडू और धोनी को जाता है। बता दें कि जडेजा मात्रा 3 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार हुए लेकिन धोनी ने आखिरी ओवर में 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़कर अपने इंडियन टी-20 लीग के करियर के 5000 रन पूरे किए। वहीं, अंबाती रायडू 14 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस प्रकार टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए।