इंडियन टी-20 लीग का 16वां संस्करण अब से कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। इसको लेकर फैन्स के साथ-साथ खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी भी काफी उत्साहित हैं। केएल राहुल टूर्नामेंट में खेलने के लिए बिल्कुल फिट हैं और लखनऊ टीम की कप्तानी संभालेंगे। पिछले सीजन भी उन्होंने टीम की कप्तानी की थी।
राहुल के नेतृत्व में लखनऊ ने अपने डेब्यू सीजन में ही शानदार खेल दिखाया था और 14 मैचों में से 9 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर रही। एलिमिनेटर में लखनऊ को बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि, पिछले कुछ महीने केएल राहुल के लिए बहुत अच्छे नहीं गुजरे हैं। वह भारत के लिए तीनों प्रारूपों में संघर्ष करते नजर आए हैं। इसलिए, वह इस बार कप्तान और बल्लेबाज दोनों के रूप में एक शानदार सीजन की शुरुआत करना चाहेंगे।
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीमों के कप्तान और स्टाफ खिलाड़ियों से बातें कर रहे हैं और रणनीतियों पर काम कर रहे हैं। इसी बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें केएल राहुल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपने सभी साथियों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं।
इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई है। उन्होंने कई मजेदार मीम्स और कमेंट शेयर किए।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स
Ab tumhare hawale team saathiyo
— SP (@sppandey1234) March 28, 2023
Ho gaya Team ka
— Aarav Mavi (@AaravMavi14) March 28, 2023
KL - Bhai dekho, sb decide kr lo - kisko kitne run banane hai. Main ek taraf se tuktuk khel lunga last tak.
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952_) March 28, 2023
Tuk tuk kaise khelna he batate hue 😂
— HRITHIK_As_PATTY (@HrithikRoars) March 28, 2023
Bhai bta rha k kon kon se mandir Jana h matches k pehle
— Harsh Raj 🇮🇳 (@rajharsh331) March 28, 2023
KL telling that- Gautam Gambhir ke baat seriously mat lena 😜
— Shubhranshu Sekhar Mahana (@Shubhra95269321) March 28, 2023
Kehra hoga dekho mai poore 20 overs khelunga runs banane h baaki tum dekhlena
— Nobody Knows (@uthalereydeva) March 28, 2023
lowest point in their cricketing career
— NighTHawK (@nighthawk2004) March 28, 2023
How I'm demoted b to c so please focus
— Jayesh Unde (@JayeshUnde6) March 28, 2023
केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ 1 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी।
लखनऊ की पूरी टीम-
केएल राहुल (कप्तान), आवेश ख़ान, आयुष बडोनी, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), के गौतम, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन ख़ान, नवीन उल हक़, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, डेनियल सैम्स, करण शर्मा, रोमारियो शेफ़र्ड, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, मार्क वुड, मयंक यादव, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह