रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद रोहित शर्मा की काफी ओलचना भी हुई। रोहित की कप्तानी में भारत लगातार तीसरी बार प्रमुख ट्रॉफी जीतने से चूक गई। इससे पहले भारत 20-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप जीतने में नाकाम रहा।
बहरहाल इस समय भारतीय टीम एक महीने के आराम पर है, जिसके बाद उसे वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। इस दौर पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। रोहित शर्मा एक्शन में होंगे और वह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इससे पहले वह फिलहाल वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। अब तक उनकी कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं और अब एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें रोहित अपनी पत्नी रितिका सजदेह और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं। रितिका ने उस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. इस वायरल तस्वीर पर फैन्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
यहां देखिए रोहित शर्मा के वायरल तस्वीर पर फैन्स के रिएक्शन्स
No hate to him or anyone but why is he always seen with his in laws and never with his parents?
— virushka💫💗 (@veerxnush) June 25, 2023
Idhar trophy Hum aapke hai kaun kar rahe hai aur inko Hum saath saath hai khelna hai
— Rishabh (@Pun_Intended___) June 25, 2023
Why rohit not with his parents ?? And why always out with in-laws
— Rohit (@rohit_0718) June 25, 2023
Is this Rithika's family?
— SN (@nanduontweet) June 25, 2023
Ghar jawai 🙂🙂
— S ♡ (@itsSakshiiii) June 25, 2023
5th guy Rohit's brother?
— Raghav (@PHENOMENAL1v) June 25, 2023
Onefamily 💙
— Krishna ♥️ (@Khushig45) June 25, 2023
No shame after wtc loss
— Shivam×🚬🚩 (@act_yash) June 25, 2023
यहां देखिए भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल:
- 12 जुलाई- 16 जुलाई: पहला टेस्ट, विंडसर पार्क, रोसो, डोमिनिका (शाम 7.30 बजे IST)
- 20 जुलाई से 24 जुलाई: दूसरा टेस्ट, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद (शाम 7.30 बजे IST)
- 27 जुलाई: पहला वनडे, केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (शाम 7:00 बजे IST)
- 29 जुलाई: दूसरा वनडे, केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (शाम 7:00 बजे IST)
- 1 अगस्त: तीसरा वनडे, ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद (शाम 7:00 बजे IST)
- 3 अगस्त: पहला टी20 मैच, ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद (रात 8:00 बजे)
- 6 अगस्त: दूसरा टी20 इंटरनेशनल, प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना (रात 8:00 बजे)
- 8 अगस्त: तीसरा टी20 इंटरनेशनल, प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना (रात 8:00 बजे)
- 12 अगस्त: चौथा टी20 इंटरनेशनल, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा (रात 8:00 बजे)
- 13 अगस्त: 5वां टी20 इंटरनेशनल, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा (रात 8:00 बजे)