भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च को खेला गया। वहीं अब निर्णायक मुकाबला 21 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। इस बीच दूसरे मैच से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मैच के दौरान हार्दिंक पांड्या के जूते के फीते को बांधते हुए नजर आ रहे हैं।
मार्नस ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में हैंडशेक इमोजी के साथ लिखा #33। | ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ने वो इसलिए लिखा कि दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए इसी नंबर की जर्सी पहनते हैं। हालांकि, फैन्स ने उनके इस तस्वीर पर जमकर मजे लिए और प्रतिक्रियाएं दीं।
कुछ फैन्स को लगा कि इंडियन टी-20 लीग में गुजरात फ्रेंचाइजी की टीम में शामिल होना चाहते हैं। बता दें कि मार्नस लाबुशेन लीग में अभी भी किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए टूर्नामेंट का एक सीजन भी नहीं खेला है।
ट्विटर पर आईं फैन्स की कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं
Breaking: Hardik forces World No.1 Australian to tie his shoe laces
— Siddhu Not Moocheinwala (@SiddViz) March 20, 2023
Tum saale gore log humesha hamare jutti ke neeche rhega pic.twitter.com/bQOTAAgUAn
— Aftab Shaikh (@aftab_cena) March 20, 2023
Bhai Jaddu k par choone chahiye the. You might have surpassed Bradman. Missed out on a huge opportunity.😔
— Headingley+Multan Hero Joel Wilson (@SamaLucilfer) March 20, 2023
Pandya doing it intentionally
— @imAman (@AmanYelekar) March 20, 2023
sada suhagan raho marnus 🫳
— Eren Jaegar (@ANK_KKR) March 20, 2023
that's not Aussie thing tbh
— San. (@isandiee) March 20, 2023
Meanwhile Hardik - Do it quickly, I have to go to the Pavilion.
— Akshay Takrani (@AkshayTakrani) March 20, 2023
GT me Jana hai bhaisahab ko
— Shark 🦈 (@Motichur_laddoo) March 20, 2023
दौरे पर नाकाम रहे हैं मार्नस लाबुशेन
इससे पहले भारत के खिलाफ सीरीज में मार्नस लाबुशेन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुछ खास नहीं किया है। वह दोनों मैच में फ्लॉप रहे। इसके अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी वह खराब प्रदर्शन से गुजरे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले सभी की निगाहें मार्नस लाबुशेन पर थी, क्योंकि वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में मौजूदा नंबर एक रैंकिंग के बल्लेबाज हैं। लेकिन, प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
उन्होंने आठ पारियों में 244 रन बनाए, जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल था। इसके बाद उन्होंने पहले वनडे में केवल 15 रन बनाए, जबकि विजाग में हुए दूसरे वनडे में उन्हें बल्लेबाजी करने का कोई मौका नहीं मिला। वहीं हार्दिक पांड्या भी दो वनडे मैचों में टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं कर सके हैं।