Advertisment

'भाई इतना मत झुक, ये करके आता है', मैच के दौरान लाबुशेन ने बांधे हार्दिक पांड्या के जूते के लेस तो फैन्स ने लिए मजे

दूसरे मैच से मार्नस लाबुशेन ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मैच के दौरान हार्दिंक पांड्या के जूते के फीते को बांधते हुए नजर आ रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Marnus Labuschagne and Hardik Pandya (Image Source: Twitter)

Marnus Labuschagne and Hardik Pandya (Image Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च को खेला गया। वहीं अब निर्णायक मुकाबला 21 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। इस बीच दूसरे मैच से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मैच के दौरान हार्दिंक पांड्या के जूते के फीते को बांधते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisment

मार्नस ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में हैंडशेक इमोजी के साथ लिखा #33। | ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ने वो इसलिए लिखा कि दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए इसी नंबर की जर्सी पहनते हैं। हालांकि, फैन्स ने उनके इस तस्वीर पर जमकर मजे लिए और प्रतिक्रियाएं दीं।

कुछ फैन्स को लगा कि इंडियन टी-20 लीग में गुजरात फ्रेंचाइजी की टीम में शामिल होना चाहते हैं। बता दें कि मार्नस लाबुशेन लीग में अभी भी किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए टूर्नामेंट का एक सीजन भी नहीं खेला है।

ट्विटर पर आईं फैन्स की कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं

 

दौरे पर नाकाम रहे हैं मार्नस लाबुशेन

इससे पहले भारत के खिलाफ सीरीज में मार्नस लाबुशेन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुछ खास नहीं किया है। वह दोनों मैच में फ्लॉप रहे। इसके अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी वह खराब प्रदर्शन से गुजरे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले सभी की निगाहें मार्नस लाबुशेन पर थी, क्योंकि वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में मौजूदा नंबर एक रैंकिंग के बल्लेबाज हैं। लेकिन, प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

उन्होंने आठ पारियों में 244 रन बनाए, जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल था। इसके बाद उन्होंने पहले वनडे में केवल 15 रन बनाए, जबकि विजाग में हुए दूसरे वनडे में उन्हें बल्लेबाजी करने का कोई मौका नहीं मिला। वहीं हार्दिक पांड्या भी दो वनडे मैचों में टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं कर सके हैं।

Australia Cricket News India General News Hardik Pandya India vs Australia 2023 IND vs AUS Marnus Labuschagne