Advertisment

गौतम गंभीर ने अब ऐसा क्या कह दिया कि दो गुटों में बंट गए फैन्स?

दिग्गज गौतम गंभीर ने सलाह दी कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को अपना आधा रेवेन्यू अन्य खेलों के विकास के लिए देना चाहिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir

वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट बोर्ड को दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड माना जाता है और बोर्ड के रेवेन्यू में काफी हद तक इंडियन टी-20 लीग ने इजाफा किया है। इस लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी और उस वक्त इसके अध्यक्ष ललित मोदी थे। इस लीग की कार्ययोजना उन्होंने ही तैयार की थी।

Advertisment

उसके बाद से इस लीग ने निरंतर लोकप्रियता ही हासिल की है। हालांकि, कई मौकों पर इस लीग को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, खासकर उस समय जब टीम इंडिया किसी बड़े टूर्नामेंट में असरदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहती है।

इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के रेवेन्यू को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं। उन्होंने सलाह दी कि बोर्ड को अपना आधा रेवेन्यू अन्य खेलों के विकास के लिए देना चाहिए, जिससे भारत में अन्य खेलों की स्थिति में सुधार हो सके।

फिक्की द्वारा आयोजित टीयूआरएफ 2022 और इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स के दौरान गौतम गंभीर ने कहा, अगर यह मेरे ऊपर है, तो शायद भारतीय बोर्ड को भी आगे बढ़ना चाहिए और अन्य सभी ओलंपिक खेलों को 50 प्रतिशत रेवेन्यू देना चाहिए, लेकिन यह मेरे ऊपर नहीं है। क्योंकि क्रिकेट से होने वाली कमाई का 50 फीसदी हिस्सा क्रिकेटरों के लिए काफी होता है। बाकी 50 प्रतिशत वास्तव में अन्य सभी खेलों के लिए दे सकते हैं।'

Advertisment

 

गंभीर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स दो गुटों में बंट गए। उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं

 

 

 

मिनी ऑक्शन का इंतजार

इससे पहले एक मजबूत टीम बनाने के लिए सभी फ्रेंचाईजी पूरी तैयारी कर रही है। 15 नवंबर 2022 को इंडियन टी-20 लीग 2023 के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी है। इसके साथ ही, टीमों ने दूसरी टीम से ट्रेड किए गए खिलाड़ियों की अपनी लिस्ट भी साझा की। अब सभी टीमें 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली मिनी-ऑक्शन का इंतजार कर रही हैं।

Cricket News India General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gautam Gambhir