Advertisment

'भाई रोक नहीं पाएगा कोई', BBL में स्टीव स्मिथ ने लगाए बैक टू बैक शतक तो फैन्स के आए कुछ ऐसे रिएक्शन

स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग के 12वें सीजन में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं और 21 जनवरी को सिडनी थंडर के खिलाफ सीजन का दूसरा शतक बनाया।

author-image
Justin Joseph
New Update
'भाई रोक नहीं पाएगा कोई', BBL में स्टीव स्मिथ ने लगाए बैक टू बैक शतक तो फैन्स के आए कुछ ऐसे रिएक्शन

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चल रहे बिग बैश लीग के 12वें सीजन में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने बैक-टू-बैक शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया है। गुरुवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 56 गेंदों में शतक लगाने के बाद शनिवार 21 जनवरी को सिडनी थंडर के खिलाफ भी शतक बनाया।

Advertisment

स्टीव स्मिथ ने पारी के 17वें ओवर में लेग स्पिनर उस्मान कादिर के खिलाफ लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाते हुए अपना तीसरा टी-20 शतक पूरा किया। बारिश से बाधित मैच को 19 ओवर का कर दिया गया और सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

तेज शुरुआत के बाद सिक्सर्स ने बैक-टू-बैक विकेट गंवाए। गुरिंदर संधू ने पहले फिलिप (10) को फिर कर्टिस पैटरसन (2) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद कप्तान मोइसेस हेनरिक के साथ मिलकर स्टीव स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरते हुए 155 रनों की अटूट साझेदारी निभाई।

स्मिथ ने 10वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह रुके नहीं और लगातार शतक लगाने के लिए स्मिथ ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी। अंतिम दो ओवरों में 25 रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 187 तक पहुंचाया। स्मिथ 66 गेंदों में 125 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Advertisment

62 रन पर ऑलआउट हुई सिडनी थंडर

डेविड वार्नर जैसे सलामी बल्लेबाज के होने से थंडर के लिए यह रन चेज दिलचस्प होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। थंडर की पूरी टीम 14.4 ओवर में सिर्फ 62 रन के स्कोर ऑलआउट हो गई। वार्नर ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 16 रन बनाए। थंडर का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा छू नहीं सका।

सिडनी सिक्सर्स के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की, जिसमें स्टीव ओ किफ सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं सीन एबॉट ने 3 विकेट चटकाए, जबकि बेन द्वारसुईस को 2 विकेट मिले। टॉड मर्फी ने एक विकेट लिया।

Advertisment

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

 

Steve Smith General News Cricket News Big Bash League Sydney Sixers Sydney Thunder