in

‘भाई रोक नहीं पाएगा कोई’, BBL में स्टीव स्मिथ ने लगाए बैक टू बैक शतक तो फैन्स के आए कुछ ऐसे रिएक्शन

सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए स्मिथ ने बैक-टू-बैक शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चल रहे बिग बैश लीग के 12वें सीजन में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने बैक-टू-बैक शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया है। गुरुवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 56 गेंदों में शतक लगाने के बाद शनिवार 21 जनवरी को सिडनी थंडर के खिलाफ भी शतक बनाया।

स्टीव स्मिथ ने पारी के 17वें ओवर में लेग स्पिनर उस्मान कादिर के खिलाफ लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाते हुए अपना तीसरा टी-20 शतक पूरा किया। बारिश से बाधित मैच को 19 ओवर का कर दिया गया और सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

तेज शुरुआत के बाद सिक्सर्स ने बैक-टू-बैक विकेट गंवाए। गुरिंदर संधू ने पहले फिलिप (10) को फिर कर्टिस पैटरसन (2) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद कप्तान मोइसेस हेनरिक के साथ मिलकर स्टीव स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरते हुए 155 रनों की अटूट साझेदारी निभाई।

स्मिथ ने 10वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह रुके नहीं और लगातार शतक लगाने के लिए स्मिथ ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी। अंतिम दो ओवरों में 25 रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 187 तक पहुंचाया। स्मिथ 66 गेंदों में 125 रन बनाकर नाबाद लौटे।

62 रन पर ऑलआउट हुई सिडनी थंडर

डेविड वार्नर जैसे सलामी बल्लेबाज के होने से थंडर के लिए यह रन चेज दिलचस्प होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। थंडर की पूरी टीम 14.4 ओवर में सिर्फ 62 रन के स्कोर ऑलआउट हो गई। वार्नर ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 16 रन बनाए। थंडर का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा छू नहीं सका।

सिडनी सिक्सर्स के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की, जिसमें स्टीव ओ किफ सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं सीन एबॉट ने 3 विकेट चटकाए, जबकि बेन द्वारसुईस को 2 विकेट मिले। टॉड मर्फी ने एक विकेट लिया।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

 

Twitter Reactions: भारत ने न्यूजीलैंड को चटाई धूल, दूसरे वनडे में 8 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त

टीम इंडिया के मुरीद हुए रमीज राजा, तारीफ में बोले- ‘भारत को भारत में हराना मुश्किल’