'भाई की दूसरी शादी है', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
रोहित शर्मा Rohit Sharma विराट कोहली और रोहित शर्मा

Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम ने 19 फरवरी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की है।

Advertisment

हालांकि, बोर्ड ने यह भी जानकारी दी कि रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पहले वनडे मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे। जबकि रोहित शर्मा आखिरी दो वनडे मैचों के लिए वापसी करेंगे। वहीं तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी की है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Advertisment

आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए केएल राहुल भारतीय टीम में बने रहेंगे, लेकिन उन्हें उप-कप्तानी से हटा दिया गया है। टीम की घोषणा के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काटा। कुछ फैन्स ने रोहित शर्मा के पहले वनडे में नहीं खेलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या के पास मेन इन ब्लू का नेतृत्व करने का बड़ा अवसर होगा। लेकिन कुछ फैन्स हार्दिक के अगुवाई वाली खबर से खुश नजर नहीं आए।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

Advertisment
General News India Cricket News Australia Test cricket Rohit Sharma IND vs AUS India vs Australia 2023