युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लगातार भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा था। इस कारण से चयनकर्ताओं की खूब आलोचना भी हो रही थी। वहीं दूसरी तरफ नजरअंदाज किए जा रहे शॉ ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी।
उन्होंने चल रही रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलते हुए तिहरा शतक बनाकर एक बार फिर से चयनकर्ताओं के दरवाजे पर दस्तक दी। इस बार भारतीय चयनकर्ताओं को उनके इस शानदार प्रदर्शन के आगे झूकना पड़ा और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
पृथ्वी शॉ के टीम में चयन होने से उनके फैन्स काफी खुश है। फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी व्यक्त की और अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। फैन्स ने ये भी ट्वीट किया कि अब मुंबई के इस बल्लेबाज को खुद को साबित करने का मौका आ गया है।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ ऐतिहासिक तिहरे शतक के लिए पृथ्वी की जमकर तारीफ की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'रिकॉर्ड बुक में एक और एंट्री! क्या असाधारण पारी है @PrithviShaw ! अब तक का दूसरा सबसे बड़ा रणजी ट्रॉफी स्कोर बनाने के लिए बधाई। अपार संभावनाओं वाली प्रतिभा। बहुत गर्व है!
Thank you so much @JayShah sir. Your words of encouragement means a lot. Will keep working hard. https://t.co/RoDw5FbUEV
— Prithvi Shaw (@PrithviShaw) January 11, 2023
इसके बाद पृथ्वी शॉ ने जय शाह के ट्वीट का बड़ी विनम्रता से जवाब दिया और लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद जय शाह सर। आपके शब्द प्रोत्साहित करते हैं। कठिन मेहनत करता रहूंगा।'
यहां देखें फैन्स का रिएक्शन-
Glad sai baba helped prithvi shaw 😅🙏
— Parth Khot (@Parth_Khot27) January 13, 2023
Prithvi shaw be like aaj apun 2 baje tak piyege gumm mai nhi be khushi ke mare list mai naam aaya hai 😂
— Aahana (@batakavada18) January 13, 2023
Prithvi rn. pic.twitter.com/XPoCkwkEGi
— 𝐀𝐖𝐀𝐈𝐒 (@savage_awais) January 13, 2023
Prithvi bhai t20 me bhi pel rahe hai kya aajkal??
— Gyanu (@ImAmardeep007) January 13, 2023
Finally prithvi Shaw. 🙏
— kundan (@its_kundan0) January 13, 2023
Prithvi shaw is back ❤️❤️❤️❤️ pic.twitter.com/9rH3p5gkE5
— Jersey 18 (@LegB4vkt) January 13, 2023
Prithvi Shaw gets called-up for T20I series against New Zealand.
— Rohan (@Rohanchhetri03) January 14, 2023
Kl Rahul and Axar Patel misses the Home series due to family commitments.#INDvNZ #Cricket #PrithviShaw #IndianCricketTeam #T20I
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम-
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वाई चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।