Advertisment

'ये जिम्बाब्वे वाले इतना थ्रिलर कैसे पैदा कर रहे हैं हर मैच में?' BAN v ZIM मैच को लेकर फैंस ने कुछ ऐसे ही रिएक्शन दिए

बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे मैच में आखिरी ओवर के रोमांच को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
'ये जिम्बाब्वे वाले इतना थ्रिलर कैसे पैदा कर रहे हैं हर मैच में?' BAN v ZIM मैच को लेकर फैंस ने कुछ ऐसे ही रिएक्शन दिए

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में रोमांच अब धीरे-धीरे बड़ रहा है, इसका अंदाजा आज हुए बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे के मुकाबले से लगाया जा सकता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 151 रनों का लक्ष्य जिम्बाब्वे के सामने रखा। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ड्रामे से भरपूर मुकाबले में आखिरी गेंद पर हार गया। टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी।

Advertisment

जिम्बाब्वे को पारी के आखिरी ओवर में आखिरी गेंद पर दो बार किस्मत का साथ मिला, लेकिन दोनों बार उसने मौका गंवा दिया। दरअसल, जिम्बाब्वे को आखिरी गेंद पर मैच जीतने के लिए 5 रन चाहिए थे। लेकिन, बल्लेबाज आउट हो गया। फिर, अंपायर्स ने इस गेंद को नो-बॉल करार दिया। बल्लेबाज फिर से मैदान में लौट आया और अब जिम्बाब्वे को 4 रनों की जरूरत थी। हालांकि, बल्लेबाज इस बार भी रन बनाने से चूक गया और बांग्लादेश ने 3 रन से यह मैच अपने नाम किया।

आखिरी ओवर के इस रोमांच को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, '5 मिनट में दो बार हरा दिया जिम्बाब्वे को', 'वहीं एक यूजर ने लिखा ये जिम्बाब्वे वाले इतना थ्रिलर कैसे पैदा कर रहे हैं हर मैच में?'। वहीं अन्य यूजर्स ने कहा कि कितना बेहतरीन मुकाबला रहा।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

Advertisment

 

 

 

मैच की बात करें तो शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नजमुल हुसैन और सौम्य सरकार ने पारी की शुरुआत की। 10 के स्कोर पर उसे पहला झटका सौम्य सरकार (0) के रूप में लगा। लेकिन इसके बाद उपयोगी साझेदारियों की मदद से वह 150 रन बनाने में सफल रही। टीम के लिए नजमुल हुसैन शांतो ने 55 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 35 रन के स्कोर पर उसके शीर्ष के 4 बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए थे। कप्तान सीन विलियम्स ने जिम्बाब्वे के लिए संघर्ष किया, लेकिन वो भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मैच के बेहत महत्वपूर्ण मौके पर रन आउट हुए। उनका आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट बना। उन्होंने 42 गेंदों में 64 रन बनाए। रयान बर्ल (नाबाद 27) भी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। अंत में जिम्बाब्वे को 3 रन से हार मिली।

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20-2022 T20 World Cup Bangladesh Zimbabwe