20-20 वर्ल्ड कप 2022 में रोमांच अब धीरे-धीरे बड़ रहा है, इसका अंदाजा आज हुए बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे के मुकाबले से लगाया जा सकता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 151 रनों का लक्ष्य जिम्बाब्वे के सामने रखा। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ड्रामे से भरपूर मुकाबले में आखिरी गेंद पर हार गया। टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी।
जिम्बाब्वे को पारी के आखिरी ओवर में आखिरी गेंद पर दो बार किस्मत का साथ मिला, लेकिन दोनों बार उसने मौका गंवा दिया। दरअसल, जिम्बाब्वे को आखिरी गेंद पर मैच जीतने के लिए 5 रन चाहिए थे। लेकिन, बल्लेबाज आउट हो गया। फिर, अंपायर्स ने इस गेंद को नो-बॉल करार दिया। बल्लेबाज फिर से मैदान में लौट आया और अब जिम्बाब्वे को 4 रनों की जरूरत थी। हालांकि, बल्लेबाज इस बार भी रन बनाने से चूक गया और बांग्लादेश ने 3 रन से यह मैच अपने नाम किया।
आखिरी ओवर के इस रोमांच को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, '5 मिनट में दो बार हरा दिया जिम्बाब्वे को', 'वहीं एक यूजर ने लिखा ये जिम्बाब्वे वाले इतना थ्रिलर कैसे पैदा कर रहे हैं हर मैच में?'। वहीं अन्य यूजर्स ने कहा कि कितना बेहतरीन मुकाबला रहा।
यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-
“5 Minute mein do baar hara diya Zimbabwe ko” #T20WorldCup2022 #T20worldcup22 #BANvsZIM
— Snehasis Mukherjee (@snehasi86570371) October 30, 2022
#ICCT20WorldCup2022 What a drama for #BANvsZIM match. Hard luck for Zimbabwe.
— Unnikrishnan B (@unnikrisb) October 30, 2022
ये जिम्बाबे वाले इतना थ्रिलर कैसे पैदा कर रहे हैं हर मैच में?#ZIMvBAN #BANvsZIM
— Vaibhav Viraj (@vaibhav_viraj) October 30, 2022
What a #T20WorldCup2022 is. Turns twist & more drama. Faint hearted people should avoid watching this WC😀😀🤪.Every team is looking better than one other. #T20WorldCup #India #BANvsZIM #IndiavsSouthAfrica
— Navraj Sharma (@NavrajSharma20) October 30, 2022
I liked Shakib's captaincy. He bowled out his main bowlers by 18th going for the aggressive option instead of bowling the part timer and leaving only a few to defend for his main men. He took the plunge which paid off #T20WorldCup #BANvsZIM #ZIMvsBAN #ZIMvBAN #BANvZIM #Cricket
— vineet jacob (@JacobVineet) October 30, 2022
What an exciting and dramatic match it was!!
— ғαяια⁷⟭⟬💜 (@PurpleflavoredV) October 30, 2022
congratulations to Bangladesh cricket team😭😭#BANvsZIM
Shout out to the umpires who did their job not getting carried away by the situation!👏#T20WorldCup #BANvsZIM
— Sanjay S Prakash (@Sanjay_SPrakash) October 30, 2022
🇧🇩🏏🇿🇼T20 World Cup 2022, #Bangladesh vs #Zimbabwe, #BAN won by 3 runs; #BAN: 150/7, #ZIM: 147/8🇿🇼🏏🇧🇩#T20WorldCup #T20WorldCup2022 #BANvsZIM pic.twitter.com/Hk6IyRq3CA
— Dedicated to 🇧🇩 Human Rights (@poettree2008) October 30, 2022
मैच की बात करें तो शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नजमुल हुसैन और सौम्य सरकार ने पारी की शुरुआत की। 10 के स्कोर पर उसे पहला झटका सौम्य सरकार (0) के रूप में लगा। लेकिन इसके बाद उपयोगी साझेदारियों की मदद से वह 150 रन बनाने में सफल रही। टीम के लिए नजमुल हुसैन शांतो ने 55 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 35 रन के स्कोर पर उसके शीर्ष के 4 बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए थे। कप्तान सीन विलियम्स ने जिम्बाब्वे के लिए संघर्ष किया, लेकिन वो भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मैच के बेहत महत्वपूर्ण मौके पर रन आउट हुए। उनका आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट बना। उन्होंने 42 गेंदों में 64 रन बनाए। रयान बर्ल (नाबाद 27) भी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। अंत में जिम्बाब्वे को 3 रन से हार मिली।