इंडियन टी-20 लीग का आगामी संस्करण 31 मार्च से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात और चेन्नई का आमना-सामना होगा। सभी टीमें दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीगों में से एक को लेकर तैयारियों में जुट गई है। इस बीच खबर आई है कि जय शाह 7 मार्च को लखनऊ फ्रेंचाइजी की नई जर्सी का अनावरण करेंगे।
जय शाह भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष हैं। इसलिए, लखनऊ फ्रेंचाइजी के जर्सी का अनावरण उनके द्वारा होना,ये खबर फैन्स को कुछ अजीब लगा। फैन्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया और जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
उनमें कुछ प्रतिक्रियाएं आप यहां देख सकते हैं-
@guythehomeless bro u r right
— Rohit Sharma (@funniest_27) March 5, 2023
Lsg will win 😬😬
Jay Shah SUPERMACY ♥️
How can bcci secretory involve in a function of franchise ??
— parthhhh (@Sportify07) March 6, 2023
Hr cheej me shah ka hona zaroori hai ?
— Girlsiyapa69🌸 (@girlsiyapa69) March 5, 2023
Laga Panauti is bar @LucknowIPL
— Amber (@thewallamber) March 5, 2023
Shah secretary kam president zyada lag raha he
— Deepakgarva (@Deepakgarva) March 5, 2023
Last year nange khele the kya
— Rolex Sir 🦂 (@bazz_ball) March 5, 2023
Hr cheej me shah ka hona zaroori hai ?
— Girlsiyapa69🌸 (@girlsiyapa69) March 5, 2023
Matlab iss baar LSG jitega ipl trophy 🏆
— 🅱️eing 🅾️ptimistic🎩🐦 (@MaruthiChikka) March 5, 2023
टूर्नामेंट की बात करें तो इंडियन टी-20 लीग साल 2019 के बाद पहली बार भारत में अपने पारंपरिक होम-एंड-अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा। लीग 31 मार्च से शुरू होकर 28 मई तक खेला जाएगा। इस बार भी टूर्नामेंट में 10 टीमें ही खेलेंगी, लेकिन इन टीमों को 2 ग्रुपों में बांट दिया गया है।
ग्रुप ए में मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ की टीमें हैं, जबकि ग्रुप बी में चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, पंजाब और गुजरात की टीमें हैं। लीग चरण 31 मार्च से 21 मई तक 12 शहरों में 70 मैच खेले जाएंगे।
लीग के सभी मैच चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर और मोहाली के अलावा कुछ मैच गुवाहाटी और धर्मशाला में भी खेले जाएंगे। इस बार पूरे टूर्नामेंट का लुत्फ आप बिल्कुल फ्री में उठा सकेंगे। सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema ऐप पर होगी, जबकि लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा।
लखनऊ का फुल स्क्वॉड-
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युधवीर चरक, आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, मयंक यादव, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक।