'पीसीबी भिखारी हो जाएगा', फैन्स ने सोशल मीडिया पर निकाली कामरान अकमल की हेकड़ी

कामरान अकमल ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा और कहा कि पाकिस्तान टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं लेना चाहिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Kamran Akmal

Kamran Akmal ( Image Credit: Twitter)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह द्वारा दिया गया बयान तूल पकड़ता जा रहा है। पीबीसी की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक टीवी चैनल पर कहा कि पाकिस्तान को भारत के साथ किसी भी इवेंट में नहीं खेलना चाहिए। यहां तक कि 23 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से भी हट जाना चाहिए।

Advertisment

बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमें 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को भिड़ने के लिए तैयार हैं। लेकिन इससे पहले जय शाह ने बयान देते हुए कहा कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। उनके इस बयान के बाद पीबीसी ने अपनी नाराजगी दिखाई और कहा कि इससे एशियाई और इंटरनेशनल समुदाय पर प्रभाव पड़ेगा।

अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने पाकिस्तान टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं लेने को कहा है।

अकमल ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर कहा कि, 'केवल पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी करनी चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो पाकिस्तान को किसी भी स्तर पर भारत के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए, चाहे वह इंटरनेशनल इवेंट्स हो या एशिया कप या 23 अक्टूबर को उनका मैच हो।'

Advertisment

हालांकि, कामरान अकमल के इस बयान के बाद भारतीय फैन्स ने उनकी जमकर क्लास लगाई। फैन्स ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान नहीं खेलता है तो भारत का नहीं बल्कि उसका खुद नुकसान होगा।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण ही भारत और पाकिस्तान ने एक दशक से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली हैं। दोनों टीमें केवल इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स और एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं। हाल में एशिया कप 2022 में दोनों टीमें भिड़ी थीं। अब एक बार फिर से दोनों 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में आमने-सामने होंगे।

T20-2022 T20 World Cup 2022 General News India Cricket News Pakistan Babar Azam Rohit Sharma