Advertisment

भारत और वेस्टइंडीज के दूसरे वनडे मैच के दौरान फैंस ने दिखाया 'मिस यू विराट कोहली' का पोस्टर

मैच की पहली पारी में फैंस विराट कोहली को लेकर समर्थन करते हुए दिखे। विराट अभी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उन्हें आराम दिया गया है। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारत और वेस्टइंडीज के दूसरे वनडे मैच के दौरान फैंस ने दिखाया 'मिस यू विराट कोहली' का पोस्टर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 24 जुलाई यानि रविवार को दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया और वह उनके पक्ष में भी गया। उन्होंने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। मैच की पहली पारी में फैंस विराट कोहली को लेकर समर्थन करते हुए दिखे। विराट अभी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है।

Advertisment

वेस्टइंडीज दौरे के लिए शिखर धवन को कप्तान का पद दिया है क्योंकि कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा को भी वनडे सीरीज में आराम दिया गया है और वह 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए वापसी कर टीम की कप्तानी संभालेंगे। हालांकि आलोचकों का कहना है कि कोहली को पूरे वेस्टइंडीज सीरीज में इसलिए आराम दिया गया है क्योंकि वह टी-20 में भी अच्छा नहीं कर पा रहे हैं।

कोहली के नाम का बैनर लेकर आए थे फैंस 

भारत सीरीज के पहले मैच में 3 रनों से जीता था लेकिन उस मैच ने आखरी गेंद तक सभी की साँसे रोक रखी थी। वहीं, 24 जुलाई को हुए दूसरे वनडे मैच के दौरान जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब कैमरामैन ने दर्शकों के बीच बैठे एक फैंस की तरफ कैमरा घुमाया, जो विराट कोहली के नाम का बैनर पकड़े हुए था। बैनर में लिखा था कि कोहली को वे उन्हें इस सीरीज में बहुत याद कर रहे हैं।

यहाँ देखें बैनर 

एशिया कप से पहले विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान 

विराट कोहली इंग्लैंड के हालिया दौरे में भी खराब फॉर्म में नजर आए और रनों के लिए संघर्ष करते दिखे। साल 2019 से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं लगे हैं जो उनके साथ-साथ सभी फैंस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। अब कोहली 27 अगस्त से शुरू एशिया कप 2022 में वापसी करेंगे।

कोहली ने ऐलान किया है कि वह अपने दिमाग को शांत करने और एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी फॉर्म को फिर से हासिल करने के लिए खेल से ब्रेक ले रहे हैं।  उन्होंने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा कि वह टीम की जीत के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।

कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक बयान में कहा कि, "मेरा मुख्य उद्देश्य भारत को एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में मदद करना है और इसके लिए मैं टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं।"

Virat Kohli India General News India vs West Indies 2022 West Indies vs India