Advertisment

आकाश चोपड़ा ने कोहली को लेकर दिया ऐसा बयान कि फैन्स ने लगा दी क्लास

आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली को आगामी सीजन में बैंगलोर की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में चुना।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli and Aakash Chopra. (Photo Source: Twitter and Instagram)

Virat Kohli and Aakash Chopra. (Photo Source: Twitter and Instagram)

विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जबरदस्त बल्लेबाजी की और उम्मीद की जा रही थी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखेंगे। लेकिन तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाने के बावजूद वह तीन मैचों में सिर्फ 89 रन ही बना सके।

Advertisment

अब विराट कोहली इंडियन टी-20 लीग 2023 में बैंगलोर फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि पिछले सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 22.73 की औसत से सिर्फ 341 रन बनाए थे। कोहली ने उस सीजन में केवल दो अर्द्धशतक लगाए थे। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कोहली के बारे में एक बड़ा बयान दिया है।

विराट बनाएंगे बैंगलोर के लिए सर्वाधिक रन- आकाश चोपड़ा

JioCinema पर 'आकाशवाणी' शो में बोलते हुए, आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली को आगामी सीजन में बैंगलोर की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में चुना।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला कौन होगा, फाफ या विराट कोहली? मैं विराट कोहली के साथ जा रहा हूं। विराट ने पिछले साल रन नहीं बनाए थे। ऐसा हर साल नहीं हो सकता इसलिए वह रन बनाएंगे और फिर टीम थोड़ी मजबूत दिखेगी।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, फाफ डु प्लेसिस के रूप में उनके पास बहुत अच्छा कप्तान है। अगर हम बल्लेबाजी की बात करें तो फाफ डु प्लेसिस के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने आते हैं। उनके पास अनुज रावत के लिए जगह नहीं हो सकता और फिर रजत पाटीदार ने नंबर 3 पर अच्छा परफॉर्म किया है।

फैन्स ने दिए रिएक्शन्स

Advertisment

उन्होंने ये भी कहा कि, उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल खेलते हैं। फिर उन्होंने महिपाल लोमरोर और शाहबाज अहमद को मौके दिए और फ़िनिशर की भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक आए। बल्लेबाजी ठीक दिख रही है। विल जैक बाहर हो गए हैं और माइकल ब्रेसवेल अंदर आ गए। माइकल ब्रेसवेल एक गन प्लेयर हैं, टी-20 क्रिकेट की नब्ज समझते हैं, गेंद के अच्छे स्ट्राइकर और उनकी गेंदबाजी सीमित रूप से काम कर सकती है, खासकर चिन्नास्वामी में।

हालांकि, फैन्स को आकाश चोपड़ा का विराट कोहली को लेकर दिया गया बयान पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

 

Indian Premier League General News India Virat Kohli Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Bangalore RCB