Advertisment

चिन्नास्वामी स्टेडियम की छत टपकने पर भड़के फैन्स, दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड को सुनाई खरी-खोटी

रविवार 19 जून को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Water Leakage From Bengaluru’s Chinnaswamy Stadium Roof (Photo Source: Twitter)

Water Leakage From Bengaluru’s Chinnaswamy Stadium Roof (Photo Source: Twitter)

रविवार 19 जून को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके बाद फैन्स काफी निराश हो गए, क्योंकि भारतीय टीम ने जिस तरह से सीरीज में वापसी की थी, उसको देखते हुए फाइनल टी-20 के लिए फैन्स काफी उत्साहित थे।

Advertisment

प्रशंसक ने शेयर किया वीडियो

बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ, लेकिन सिर्फ 3.3 ओवरों का खेल हुआ था कि बारिश ने दोबारा खेल में खलल डाला। स्टेडियम में इस कदर भारी बारिश हुई कि स्टेडियम की छत से पानी टपकने लगा। हजारों प्रशंसकों में से एक ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और इसके लिए बीसीसीआई और केएससीए को जमकर लताड़ लगाई।

प्रशंसक ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इससे भी अधिक निराशाजनक बात स्टेडियम के अंदर की स्थिति थी। दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड और इस तरह की स्थितियां उनके फैन्स के लिए हैं। कब BCCI और KSCA खेल के कद के अनुरूप प्रशंसकों के अनुभव में सुधार करेगा ?'

Advertisment

 

बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने इंडियन टी-20 लीग के मीडिया राइट्स को 48,340 करोड़ में बेचा। बीसीसीआई निश्चित रूप से क्रिकेट की दुनिया में सबसे अमीर बोर्ड में से एक है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा था कि बोर्ड इंडियन टी-20 लीग के मीडिया राइट्स की बिक्री से मिले धनराशि का उपयोग बेहतर बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कर रहा है और वे राज्य संघों को भी बड़ी राशि आवंटित करेंगे।

सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त

बात करें भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज की तो पांचवां टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद दोनों टीमों को सीरीज में 2-2 की बराबरी पर संतोष करना पड़ा। भुवनेश्वर कुमार को सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। भारत अब 26 जून से आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा।

Cricket News India General News T20-2022 Rishabh Pant Temba Bavuma South Africa India vs South Africa 2022