Advertisment

'अरे भाई को BURNOL दो जरा' विराट और सचिन को लेकर ऐसी क्या तुलना कर गए गौतम गंभीर की फैंस ने सुनाई खरी खोटी

गंंभीर ने कहा आप विराट की तुलना सचिन से नहीं कर सकते। सचिन के जमाने में पांच खिलाड़ी 30 गज के दायरे में नहीं होते थे।

author-image
Justin Joseph
New Update
GAUTAM GAMBHIR, VIRAT KOHLI (image source: twitter)

GAUTAM GAMBHIR, VIRAT KOHLI (image source: twitter)

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कमेंट्री के दौरान शो में गंभीर को विराट कोहली और एमएस धोनी की आलोचना करते हुए सुना गया है। उन्होंने एक बार फिर से विराट कोहली को लेकर कमेंट किया है।

Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 87 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 113 रन बनाए। इस तरह कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 73वां और वनडे में 45वां शतक पूरा किया।

वह अब भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 5 शतक दूर हैं। इस बीच गंभीर ने सचिन की तुलना विराट से करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, 'आप विराट की तुलना सचिन से नहीं कर सकते। सचिन के जमाने में पांच खिलाड़ी 30 गज के दायरे में नहीं होते थे। उनके समय में रन बनाना आसान नहीं था।'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'यह काफी सामान्य गेंदबाजी थी। भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप के टॉप तीन ने काफी रन बनाए हैं। रोहित और कोहली जाहिर तौर पर शुभमन भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतने रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। और आज रोहित और शुभमन के लिए रन बनाना कितना आसान था। यह मेरे लिए आश्चर्य की बात थी। आपको लगातार बने रहना होगा और श्रीलंका की गेंदबाजी मेरे लिए बहुत ही निराशाजनक रही।'

यहां देखें फैन्स का रिएक्शन

भारत और श्रीलंका के बीच हुए पहले वनडे मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने श्रीलंका के सामने 374 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोहली के शतक के अलावा कप्तान रोहित शर्म और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली।

इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 306 रन ही बना सकी और मकुबला 67 रनों से हार गई। हालांकि, कप्तान दसुन शनाका ने शतकीय पारी खेली और टीम को बड़े हार से बचाया। उन्होंने नाबाद 108 रन बनाए।

Cricket News India General News Sri Lanka India vs Sri Lanka 2023 IND vs SL