विराट कोहली ने बल्ले के साथ साल 2023 की शानदार शुरुआत की है। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज शानदार रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वह अपने फॉर्म को जारी नहीं रख सके। इसके बाद वह कीवी के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेले। इस दौरान विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ ऋषिकेश गए हुए थे।
अब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है। विराट ने साल 2022 में 20-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय शतक के सूखे को भी समाप्त करते हुए टी-20 और वनडे फार्मेट में शतक बनाया।
सोहेल खान ने घटना का जिक्र किया
इस बीच, पाकिस्तान के गेंदबाज सोहेल खान ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बता दें कि विराट कोहली ने एडिलेड ओवल में 2015 वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उस मुकाबले में सोहेल खान ने उनका विकेट हासिल किया था, लेकिन मुकाबले के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी गहमागहमी भी हुई थी।
अब, सोहेल खान ने उस घटना का जिक्र करते हुए एक पोडकास्ट पर कहा, ‘विराट आए और मुझसे कहा आप क्रिकेट में अभी आए हो और इतनी बातें करते हो। मैं तब टेस्ट क्रिकेटर था। मैंने जवाब में कहा, ‘बेटा जब तू अंडर-19 खेल रहा था ना, तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था’। फिर अगर आप ध्यान से देखेंगे तो मिस्बाह ने दखल दिया और वह मुझ पर गुस्सा हो गए। उन्होंने मुझसे चुप रहने के लिए कहा।’
सोहेल ने आगे कहा कि बाद में एमएस धोनी आए और उन्होंने कोहली से कहा कि साइड पर हो जाओ, ये पुराना चावल है, आप इसे नहीं जानते हो। सोहेल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कोहली के फैन्स ने उनकी जमकर क्लास लगाई है। एक फैन ने सोहेल खान को ट्रोल करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘अरे बेटा बाप के साथ ऐसे बात नहीं करते।’
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स-
Virat Kohli's international debut: 2008
Sohail Khan's international debut: 2008Sohail claimed he was a Test cricketer in 2006, but his Test debut was in 2009. Factual errors should not be justified at this stage. Watch the complete video👇https://t.co/994HxYprCn pic.twitter.com/ufEfWZhKdX
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 2, 2023
ab puri duniya janti k Pakistan k baap king Kohli h🔥🔥🔥😍😍😍
— Tarun Mahipal (@MahipalTarun) February 3, 2023
Lgta h ghr me iske aate ki kmi hogyi h to virat ka naam lekr gujara kar rha h 😅😅
— PRIDE OF INDIA 🇮🇳 (@advik__29) February 3, 2023
Arre bete baap se aise baat nii krte
— vk_18^s_fan (@vk18sfan1) February 3, 2023
Le Virat Kohli to Sohail Khan pic.twitter.com/5BRwFJ6LRQ
— Patarkar Popatlal (@Toofaanexpress) February 2, 2023
Virat ko bola hoga theek hai
Pr dhoni aisa nhi bol skta mere bhai show off krna hai to aamne samne baith kr krna
— ANKIT MEENA🇮🇳 (@im_ankiit) February 3, 2023
Sohail Khan to Kohli now pic.twitter.com/GUm1sRHME0
— Piyush (@TheSusBoss) February 3, 2023
Sohail Khan Current mood : pic.twitter.com/vBzqPnOSxc
— Ash (@Ashsay_) February 2, 2023
The conversation after that 👇
Virat Kohli replied back to Sohail khan@_FaridKhan please upload the full conversation 🤫 pic.twitter.com/jtoNnFbvXP
— Rohan_123 🇮🇳 (@_dank_62) February 2, 2023