in

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने गौतम गंभीर का उड़ाया मजाक, कहा- कौन है वो

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल खान इस समय अपने बयानों के लेकर काफी चर्चा में है।

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल खान इस समय अपने बयानों के लेकर काफी चर्चा में है। उन्होंने विराट कोहली और अब गौतम गंभीर को लेकर विवादित बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद भारतीय फैन्स सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच टकराव हमेशा से क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय रहा है। इस बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान ने गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोहेल खान का मानना है कि लोग गौतम गंभीर की बातों को गंभीरता से नहीं लेते।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि लोग गौतम गंभीर की बात को गंभीरता से लेते हैं और क्या लोग उनकी बातों को सुनते है? मैं यह नहीं जानता कि गंभीर कौन है? कृपया अगला सवाल। गौतम गंभीर जैसे आम लोग हैं जो भारतीय मीडिया में पाकिस्तान के बारे में बुरी बातें कहते हैं। उन्हें लगता है कि वे ‘तीस मार खां’ हैं।’

आपको बता दें कि सोहेल खान ने इससे पहले विराट कोहली को लेकर कहा था कि जब तुम अंडर-19 खेल रहे थे तो तुम्हारा बाप टेस्ट क्रिकेट खेलता था। फैन्स ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी गेंदबाज को जमकर ट्रोल किया है।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स-

एशिया कप 2023 के बारे में बात करें तो इंडियन क्रिकेट बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि, “पीसीबी के नए प्रमुख नजम सेठी एसीसी प्रमुख और सदस्यों के साथ एक तत्काल बैठक चाहते हैं और उन्होंने दुबई में आईएलटी 20 उद्घाटन समारोह के दौरान एसीसी सदस्यों के सामने यह इच्छा व्यक्त की। अब बैठक बहरीन में होगी और बैठक का मुख्य एजेंडा 2023 एशिया कप का भविष्य तय करना है कि यह पाकिस्तान में होगा या नहीं। सबसे अधिक संभावना है कि यह पाकिस्तान के बजाय किसी अन्य देश में आयोजित किया जाएगा।”

PSL pakistan super league पाकिस्तान सुपर लीग

बुरी खबर: बाबर आजम की टीम के मैच के दौरान हुआ बॉम्ब ब्लास्ट, उड़ गए चिथड़े

(Image Source: Twitter)

IND vs AUS: वसीम जाफर के बाद अब हरभजन सिंह ने लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के मजे, कमेंट हो रहा वायरल