शोएब अख्तर ने फिर दिया अजीबोगरीब बयान, इस बार कोहली की शादी को लेकर कही बातें

शोएब अख्तर ने कहा कि अगर वह एक भारतीय तेज गेंदबाज होते, तो वह अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगाते और रिटायरमेंट के बाद ही शादी करते।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

विराट कोहली के लिए पिछला साल बहुत अच्छा नहीं गुजरा। उन्होंने वर्कलोड का हवाला देते हुए भारतीय टीम के टी-20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्हें वनडे कप्तानी से भी हटा दिया गया। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-2 से हारने के बाद विराट कोहली ने सबको चौंकाते हुए टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी और जब से कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी है, वह लगातार लोगों के निशाने पर हैं।

Advertisment

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी विराट कोहली पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाज काफी दबाव में है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह कोहली की जगह होते, तो अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए शादी नहीं करते। शोएब अख्तर के इस पर बयान पर प्रशंसकों ने उनकी जमकर क्लास लगाई।

कई प्रशंसकों और विशेषज्ञों ने कोहली के खराब फॉर्म पर अपनी विपरीत राय साझा की। हालांकि अपने अजीबोगरीब और विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले शोएब अख्तर ने इस मामले को एक अलग ही एंगल दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वह एक भारतीय तेज गेंदबाज होते, तो वह अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगाते और रिटायरमेंट के बाद ही शादी करते।

'अगर मैं विराट कोहली की जगह होता तो शादी नहीं करता'

उन्होंने कहा, 'अगर मैं भारत में होता और एक तेज गेंदबाज होता, तो मैं शादी नहीं करता। मैं अपने क्रिकेट पर फोकस करता, यह मेरी सोच है। यह कोहली का निजी फैसला था। अगर आप मुझसे पूछते, तो मैं अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करता।' अख्तर के इस बयान पर इंटरनेट यूजर्स ने उनकी भारी आलोचना की।

Advertisment

बता दें कि विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी की। जनवरी 2021 में पत्नी अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया और जिसका नाम वामिका रखा गया। विराट कोहली ने अपने बेटी के जन्म के दौरान भारत के 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पितृत्व अवकाश भी लिया था।

कई क्रिकेटरों ने परिवार को समय देने के बारे में बात की

इस बीच, कई क्रिकेटरों ने अपने क्रिकेट करियर के साथ-साथ परिवार को समय देने के महत्व के बारे में बात की है। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 29 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

देखिए शोएब अख्तर के बयान पर लोगों ने क्या प्रतिक्रियाएं दी-

Advertisment
Cricket News General News India Virat Kohli