ऋषभ पंत के लिए एशिया कप 2022 उतना अच्छा नहीं गुजरा है, जिसकी सभी को उम्मीद थी। हाल ही में उर्वशी रौतेला और उनके बीच सोशल मीडिया वार भी देखने को मिला। इसकी शुरुआत उर्वशी के उस इंटरव्यू से हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाज एक होटल की लॉबी में घंटों उनका इतजार करते थे। उन्होंने यह भी कहा कि पंत उन्हें कई दफा फोन भी करते थे।
इसके बाद पंत ने सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए जवाब दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी लिखा था कि लोग लोकप्रियता और सुर्खियों में बने रहने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं। उन्होंने साथ में लिखा था हैशटैग 'मेरा पीछा छोड़ दो बहन' और 'झूठ की भी लिमिट होती है।' जिस पर उर्वशी ने भी पंत के इंस्टाग्राम स्टोरी का जवाब दिया और पोस्ट करते हुए लिखा, 'छोटू भईया को क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूँ जो छोटे बच्चे के लिए बदनाम हो जाऊँगी।'
इसके बाद से दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं। अब हाल ही में उर्वशी रौतेला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्वशी रौतेला नए और ग्लैमरस आउटफीट में नजर आ रही है। लेकिन इस दौरान फैन्स ने ऋषभ पंत का नाम लेते हुए 'ऋषभ...ऋषभ' के नारे लगाने शुरू कर दिए।
वीडियो में उर्वशी के पीछे खड़ा शख्स फैन्स को शांत रहने का इशारा करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन वे लगातार ऋषभ का नाम लेते जा रहे हैं। इस दौरान फैन्स का अभिवादन करते हुए उर्वशी रौतेला के जो हावभाव थे, उनके रिएक्शन्स में साफ नजर आए।
यहां देखें वीडियो-
Fans Chant 'Rishabh Rishabh'
— Khurram Siddiquee (@iamkhurrum12) September 8, 2022
Urvashi Rautela's reaction: 😃😃 #RishabhPant #UrvashiRautela #India #Cricket #AsiaCup #AsiaCup2022 #NaseemShah pic.twitter.com/9v1tcd8ZcF
ऋषभ पंत की बात करें तो एशिया कप के इस सीजन में उन्होंने 20 से अधिक रन का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था, क्योंकि दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया था। हालांकि इसके बाद मौका मिलने के बाद वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ विकेट के पीछे से 2 रन नहीं बचा पाने पर फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के आखिरी सुपर-4 मैच में उन्हें मौका मिलता है या नहीं। बता दें कि भारत सुपर-4 के दो मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। पाकिस्तान और श्रीलंका ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।