Advertisment

दिनेश कार्तिक के डकआउट होने पर फैंस ने दी धमकी, कहा "BOSS-DK, तू रिटायरमेंट ले वरना"

दिनेश कार्तिक 15 वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए जब पिछली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल आउट हुए थे। फैंस को उनसे काफी उम्मीद थी की वह अच्छे

author-image
Manoj Kumar
New Update
Dinesh Karthik: (Image Source: BCCI/IPL)

Dinesh Karthik: (Image Source: BCCI/IPL)

IPL 2023 के 20 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहल गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह प्लान उनपर काफी हद्द तक सफल होता नजर आ रहा है। मैच लिखे जानें तक दिल्ली की टीम ने 17.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाया है।

Advertisment

RCB के लिए विराट कोहली ने अर्धशतक बनाकर वाहवाही लूटी लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे लगातार 2 मैचों से लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वह कोई और नहीं टीम के सीनियर खिलाड़ी और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक हैं।

दरअसल, दिनेश कार्तिक 15 वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए जब पिछली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल आउट हुए थे। फैंस को उनसे काफी उम्मीद थी की वह अच्छे शॉट्स दिखाएंगे और टीम के लिए बड़ी पारी खेलकर सुर्खियां बटोरेंगे। लेकिन शायद उन्होंने फैंस से गाली खाने पर ज्यादा ध्यान दिया।

दिनेश कार्तिक पहली ही गेंद पर हुए डकआउट

Advertisment

RCB के सीनियर बल्लेबाज उस समय पर बैटिंग करने आए जब टीम ने हर्षल पटेल और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट एक के बाद एक करके खोया। हालांकि, वह भी आए और अपनी पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया जिसमें वह विफल रहे और जीरो रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

बता दें कि इस साल का सीजन दिनेश कार्तिक के लिए बेहद ही खराब जा रहा है। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2023 के अपने 3 पारियों में केवल 10 रन ही बनाए हैं। दिनेश कार्तिक को रन न बनाते देख फैंस बेहद ही गुस्सा हैं और उन्होंने जमकर उन्हें ट्रोल किया है।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

RCB ने 20 ओवर में बनाए 174 रन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली के अर्धशतक के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 174 रन बनाने में सफल रही। टीम के लिए विराट कोहली ने 34 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टीम में डुप्लेसिस ने 22 रन, महिपाल लोमरोर ने 26 रन, गलेब मैक्सवेल ने 24 रन और शाहबाज अहमद ने 20* रन बनाकर टीम को 170+ के टारगेट तक ले गए।

दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श और कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 2-2 विकेट लिए।

Cricket News General News Dinesh Karthik INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Delhi Bangalore