भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कल से शुरू होने वाली है। एक तरफ भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर अपना दबदबा बनाना चाहेगी, तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम 2004/05 के बाद भारत में सीरीज जीतना चाहेगी। पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाना है और पिछले कुछ दिनों से पिच को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
7 फरवरी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को पिच का मुआयना करते हुए देखा गया। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने मीडिया से बातचीत में पिच के बारे में अपनी राय दी। वहीं केएल राहुल ने भी पिच को लेकर प्रतिक्रिया दी।
स्मिथ ने कहा, काफी ड्राई, विशेष रूप से एक छोर। मुझे लगता है कि यह थोड़ा स्पिन करेगा, खासकर बाएं हाथ के स्पिनर्स को हमारे बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए। पिच का एक भाग काफी ड्राई है। मुझे नहीं लगता कि विकेट में अधिक उछाल होगा। यह तेज गेंदबाजों के लिए काफी तेज होगा और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, थोड़ा ऊपर-नीचे मूवमेंट्स हो सकता है। दरारें काफी ढीली है। मैं पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हूं। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।
वहीं केएल राहुल ने कहा, हां हमने पिच देखा। लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि पिच से कैसी मदद मिलेगी। हमें मैच के दिन पता चलेगा कि वास्तव में कैसा गेम होने वाला है। हम इसे केवल देख सकते हैं और यह मान सकते हैं कि अच्छा खेल होने वाला है। लेकिन आप पिच के बारे में कभी नहीं जान सकते। हां हम तीन स्पिनर्स के साथ खेल सकते हैं, क्योंकि हम भारत में खेल रहे हैं। यह निर्णय हम खेल से एक दिन पहले या खेल से कुछ पहले लेंगे।
फॉक्स क्रिकेट ने लगाए 'पिच डॉक्टरिंग' के आरोप
अब 8 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट चैनल फॉक्स क्रिकेट ने पिच की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए भारत पर नागपुर पिच को डॉक्टरेट करने का आरोप लगाया है। फॉक्स क्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर पिच के सेंटर में केवल पानी डाला गया और रोल किया गया, जबकि जिस एरिए में गेंदबाज बाएं हाथ के बल्लेबाजों को निशाना बनाएंगे, उसे ड्राई ही छोड़ दिया गया है। यह पिच के दोनों छोर पर हुआ है।
इसलिए दावा किया गया है कि यह भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के सभी बाएं हाथ के बल्लेबाजो के लिए सोची समझी चाल है। फॉक्स क्रिकेट ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “यहां क्या चल रहा है? तस्वीरें भारतीय चाल का पर्दाफाश करती हैं। इससे पहले टेस्ट पिच पर ऑस्ट्रेलिया की चिंताएं बढ़ गई हैं।
हालांकि, भारतीय फैन्स ने ऑस्ट्रेलियाई चैनल को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया पर चैनल को लेकर कई मजेदार मीम्स व प्रतिक्रियाएं शेयर की।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स
Lol Abhi se rona shuru kardiya 🤣🤣😂.
— ILYAS (@ilyas_uddinali) February 8, 2023
— Ankit Jain (@indiantweeter) February 8, 2023
Surrendering even before a ball being bowled? That's not the Australia I knew 😂
— Kabir (@KhelExpert) February 8, 2023
Pehle too.... Aapko Ghabrana nahi hai...
— Mrityunjay (@itsmrityunjay) February 8, 2023
Rona dhona suru
— Hustonbanna (@hustonbanna) February 8, 2023
Match se pihly rona shuro hogaya hy Australia ka
— 🇦🇫Hikmat Khan🇦🇫 (@HikmatK81939960) February 8, 2023
Special preprations for Aussie Left hand batters
— KARTHIK KATHIRESH (@Karthikathiresh) February 8, 2023
Send an Aussie pitch curator; India will still win this series 😀
— Яаjё$н 🇮🇳 (@75Trader) February 8, 2023
Abhi se jalne lagi he 😁😁
— Freakkky Odia (@AlienBabe00) February 8, 2023
Match fixing starts from pitch
— Anto (@sri_true) February 8, 2023
Itni fat gyi abhi se🤣
— Anuj Gautam (@gautamshab18) February 8, 2023
Don't forget that both teams play on the same pitch
— vijay ankem (@ankem09) February 8, 2023