भारतीय टीम ने 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 168 रनों सें मात दी। इसके साथ ही भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस प्रकार हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मेन इन ब्लू ने एक और सीरीज जीती।
शुमभन गिल मैच के स्टार रहे, उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अपने करियर का पहला शतक बनाया। उनके इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं पूरी सीरीज में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
हार्दिक पांड्या ने सीरीज में टीम इंडिया का सामने से नेतृत्व किया। वह नई गेंद से गेंदबाजी करने आते और अपने 4 ओवर के कोटे को पूरा करते। कुछ फैन्स ने उन्हें स्वार्थी कप्तान तक कह दिया, लेकिन वहीं कुछ ने उनकी सराहना की।
पांड्या ने की खुद की धोनी से तुलना
सीरीज जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथी खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा, मुझे छक्के मारने में आनंद आता है। लेकिन खुद को डेवलप भी करना है। मैं पार्टनरशिप में विश्वास करता हूं और अपने साथी बल्लेबाज वह टीम को आश्वासन दिलाता हूं कि मैं वहां हूं।
पांड्या ने आगे कहा, मैंने इनमें से किसी से भी अधिक मैच खेले हैं। मैंने सीखा है कि कैसे दबाव को स्वीकार करना, कैसे निगलना है और यह सुनिश्चित करना कि सब कुछ ठीक है।
हार्दिक ने टीम में अपनी भूमिका को लेकर कहा, शायद इसके लिए मुझे अपना स्ट्राइक रेट कम करना होगा। नए रोल का इंतजार रहता है। मैं नई गेंद करने का रोल चाहता हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कोई और इस कठिन रोल को निभाए। मैं सामने से टीम को लीड करना चाहता हूं। मैं नई गेंद स्किल्स पर काम कर रहा हूं।
उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, मैं उस रोल को निभाना चाहता हूं, जो महेंद्र सिंह धोनी करते थे। उस वक्त यंग था और मैदान के चारों ओर हिट करता था, लेकिन जब से वे गए हैं, अचानक सारी जिम्मेदारी मुझ पर आ गई है। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। हमें नतीजे मिल रहे हैं। अगर थोड़ा स्लो खेलना है तो ठीक है।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स
हालांकि, फैन्स ने बयान का कुछ और मतलब निकाला और पांड्या को ट्रोल करना शुरू कर दिया, क्योंकि पांड्या ने खुद की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान धोनी से करने की कोशिश की।
#HardikPandya #MSDhoni #msd #Dhoni pic.twitter.com/dox9auKj9b
— Cricket Updates (@Cricket23002283) February 2, 2023
It would be great for the team if he plays like Hardik Pandya. Need not to copy Dhoni’s style. It will never suite in this modern day cricket.
— Maharaj Patil (@IamViruLover) February 2, 2023
Looks like HP going back one decade. Poor tactics!!! https://t.co/BOxZRaHZI0
"I don't mind playing the MS Dhoni role" ❤️#Indian #IndianCricketTeam #HardikPandya𓃵 #HardikPandya #MSDhoni #LoveIsBlind #Love #cuteboy #cute pic.twitter.com/ffZnWqZ40d
— CHATHU (@ViskGune) February 2, 2023
I don't know if anyone agree or not but @hardikpandya7 is most selfish captain I have ever seen. He completes his own full spell but do not give sufficient chance to other bowlers and he says that he is inspired from MS Dhoni. 😅#INDvsNZ3rdT20 #HardikPandya𓃵
— aakash (@aakashp36086640) February 1, 2023
Sometimes I feel @hardikpandya7 is leading the Team like how #dhoni use to do.#captain pic.twitter.com/WRf2liNvDh
— Omprakash (@omprakash_TN) February 1, 2023
There is a big difference hardik dhoni can hit sixes to any bowler in the world in his prime be it malinga or Lee
— KESHAV JHA (@r_t_india1947) February 2, 2023
But you can only hit sixes to spinners & mediocre fast bowlers
Jaise hi saamne Archer , rauf , rabada jaise bowlers ayenge tere bat pe ball nhi lgti
Will he play tests
— Atharva Kulkarni (@AtharvaKulkaeni) February 2, 2023
Cause he is clocking 140-145 constantly
And it is good line and length
He will be an unprecedented asset for the test team
With due respect you are not even close to dhoni...
— Reyadh Karim (@Reyadh_Karim) February 2, 2023
HARDIK IS NOT EVEN TOE NAIL OF MSD CHAPRI SALA
— Ugly Roman (@RomanUgly) February 2, 2023