बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम खेल रही है। उसने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 200 से अधिक रन बना लिए हैं। भारत के लिए अच्छी बात है कि शुभमन गिल अभी भी क्रीज पर मौजूद है, जिन्होंने अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ दिया है।
कल के स्कोर से आगे मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में दिन का पहला झटका लगा। मैथ्यू कुह्नमैन ने भारतीय कप्तान को 35 के स्कोर पर चलता किया। हालांकि, इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने एक अच्छी साझेदारी निभाई।
इस बीच शुभमन गिल ने सीरीज में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया। उन्होंने 194 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान गिल ने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके शतक के बाद सोशल मीडिया मीम्स से भर गया। फैन्स ने केएल राहुल को ट्रोल भी किया और कहा कि अब उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे बंद हो जाएंगे। कुछ ने कहा अब राहुल की टीम से छुट्टी तय है।
यहां देखें ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-
The moment Shubman Gill scored his 2nd century!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 11, 2023
The generational talent. pic.twitter.com/ckh5zLz2TK
It's official
— Bunny 2.0 (@b_unyyy2nd) March 11, 2023
BKL Rahul is no longer India's opener.
KL Rahuls carier is officially over in test cricket
— Ronit Sharma (@RonitSh26934132) March 11, 2023
Shubham Hundred >>> Kohli smile 🗿🗿
— SUMEET SR 🇮🇳 (@isumeetr) March 11, 2023
GILL TO KL RAHUL 😀 #INDvAUS #KLRahul pic.twitter.com/QeRl6z74mv
— 🅚🅘🅡🅐🅝 (@Duggavati_kiran) March 11, 2023
Sachin pic.twitter.com/UEnbFCjN57
— भाई साहब (@Bhai_saheb) March 11, 2023
Gill century is overrated 😆- by BKL😂😂😂 @klrahul
— Diptesh (@Diptesh1258) March 11, 2023
Rahul😂😂😂😂 pic.twitter.com/QbjOblrOEk
— Rahul Sharma (@RahulSh10190225) March 11, 2023
KL rahul सोच रहा होगा कि अब अपुन का कोई चांस ही नहीं हैं ।।
— Amit K. Yadav (@meamitsaifai15) March 11, 2023
Gill fan be like🤣 pic.twitter.com/W251AFH2hH
— Aditya Ray (@Adityar16433534) March 11, 2023
बता दें कि पिछले एक साल में शुभमन गिल ने खेल के तीनों प्रारूप में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और तीनों ही प्रारूपों में शतक लगाया है। वह वनडे में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। ऐसे में केएल राहुल के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं, क्योंकि वह पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों में केएल राहुल खेले, लेकिन असरदार बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। इस वजह से उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया गया।
बहरहाल, भारत के नजरिए से अहमदाबाद टेस्ट काफी महत्वपूर्ण है। उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए चौथा टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तो बड़ा स्कोर किया। इसके जवाब में भारत ने काउंटर अटैक किया है।