Advertisment

'केएल की टीम से छुट्टी तय', शुभमन गिल के शतक लगाने के बाद सोशल मीडिया पर राहुल हुए जमकर ट्रोल

author-image
Justin Joseph
New Update
'केएल की टीम से छुट्टी तय', शुभमन गिल के शतक लगाने के बाद सोशल मीडिया पर राहुल हुए जमकर ट्रोल

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम खेल रही है। उसने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 200 से अधिक रन बना लिए हैं। भारत के लिए अच्छी बात है कि शुभमन गिल अभी भी क्रीज पर मौजूद है, जिन्होंने अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ दिया है।

Advertisment

कल के स्कोर से आगे मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में दिन का पहला झटका लगा। मैथ्यू कुह्नमैन ने भारतीय कप्तान को 35 के स्कोर पर चलता किया। हालांकि, इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने एक अच्छी साझेदारी निभाई।

इस बीच शुभमन गिल ने सीरीज में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया। उन्होंने 194 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान गिल ने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके शतक के बाद सोशल मीडिया मीम्स से भर गया। फैन्स ने केएल राहुल को ट्रोल भी किया और कहा कि अब उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे बंद हो जाएंगे। कुछ ने कहा अब राहुल की टीम से छुट्टी तय है।

यहां देखें ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

बता दें कि पिछले एक साल में शुभमन गिल ने खेल के तीनों प्रारूप में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और तीनों ही प्रारूपों में शतक लगाया है। वह वनडे में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। ऐसे में केएल राहुल के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं, क्योंकि वह पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों में केएल राहुल खेले, लेकिन असरदार बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। इस वजह से उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया गया।

बहरहाल, भारत के नजरिए से अहमदाबाद टेस्ट काफी महत्वपूर्ण है। उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए चौथा टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तो बड़ा स्कोर किया। इसके जवाब में भारत ने काउंटर अटैक किया है।

Test cricket Australia Cricket News India General News Shubman Gill India vs Australia 2023 IND vs AUS