'क्यूरेटर को रोड का कॉन्ट्रैक्ट देना पड़ेगा', जब रावलपिंडी पिच के लिए प्रशंसकों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

पिच की खराब गुणवत्ता के लिए ट्विटर यूजर्स ने पाकिस्तान को ट्रोल किया। पिच के सपाट होने से प्रशंसक काफी नाराज दिखे।

author-image
Justin Joseph
New Update
'क्यूरेटर को रोड का कॉन्ट्रैक्ट देना पड़ेगा', जब रावलपिंडी पिच के लिए प्रशंसकों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने दोनों पारियों में शानदार शतक बनाया। रावलपिंडी टेस्ट मैच की पिच काफी सपाट थी, जिसको लेकर विशेषज्ञों व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए।

Advertisment

24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम एक रोमांचक मुकाबले के लिए उत्साहित थी। हालांकि पहले टेस्ट में ऐसा नहीं हुआ। पिच से तेज गेंदबाजों व स्पिनरों को तनिक भी मदद नहीं मिली। जिसका दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने भरपूर फायदा उठाया और खूब रन बनाए।

दोनों टीमों के खिलाड़ी रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के इस विकेट से खुशी नहीं दिखे। पाकिस्तानी गेंदबाज नौमान अली ने कहा कि सतह से मदद नहीं मिल रही है। वहीं स्टीव स्मिथ ने कहा कि पिच से कोई मदद नहीं है। इसमें तेज गेंदबाजों के लिए बहुत अधिक गति और उछाल नहीं है, यह पक्की बात है।

यूजर्स ने पाकिस्तान को किया ट्रोल

पिच की खराब गुणवत्ता के लिए ट्विटर यूजर्स ने पाकिस्तान को ट्रोल किया। पिच के सपाट होने से प्रशंसक काफी नाराज दिखे। उन्होंने उम्मीद थी कि एक रोमांचक खेल देखने को मिलेगा, लेकिन सपाट पिच ने उनके उत्साह को समाप्त कर दिया।

Advertisment

एक यूजर्स ने लिखा हे पिच क्यूरेटर, मैं आपको रोड कंस्ट्रक्शन के लिए हायर करना चाहता हूं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह सबसे खराब पिच है, जिसे मैं याद कर सकता हूं। मेलबर्न 2017 से भी बदतर। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, क्यूरेटर को रोड हाईवे का ठेका देना पड़ेगा।

यहां देखिए ट्विटर मिली प्रतिक्रियाएं

इस पहले मेजबान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान ने पहले दिन सिर्फ एक विकेट गंवाकर बल्लेबाजी की परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया। पूरे दो दिनों तक बल्लेबाजी करने के बाद उसने अपनी पहली पारी 476/4 पर घोषित की।

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया। उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ की महत्वपूर्ण अर्धशतक ने ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के पहली पारी के स्कोर करीब पहुंचाया। वहीं पांचवे दिन मेजबान पाकिस्तान ने दोबारा बल्लेबाजी की और कोई विकेट गंवाए बिना 252 रन बनाए।

General News Cricket News Australia Test cricket Pakistan