भारत इस साल होने वाले वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए तैयार है। यह टूर्नामेंट अक्टबूर- नवंबर महीने में होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट के शासी निकाय की ओर से भारत सरकार को टैक्स देगा।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारत सरकार को 963 करोड़ रुपये टैक्स देगा। जहां तक कर छूट मुद्दे की बात है तो उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्द ही भारत सरकार की स्थिति के बार में आईसीसी को अपडेट करेगा।
कर में छूट मेजबान के समझौते का हिस्सा रही है, जिसे बीसीसीआई ने 2014 में आईसीसी के साथ हस्ताक्षरित किया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि समझौते के अनुसार बीसीसीआई आईसीसी को कर छूट सुरक्षित करने में मदद करने के लिए बाध्य था।
हालांकि भारतीय क्रिकेट फैन्स ने इसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ट्रोल करने के रूप में लिया। उन्होंने भारतीय बोर्ड द्वारा इतनी बड़ी राशि टैक्स के रूप में देने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मजाक उड़ाया। ट्विटर पर उन्होंने तरह-तरह के मीम्स शेयर किए और प्रतिक्रियाएं दीं।
फैन्स की आईं ऐसी प्रतिक्रियाएं
Isme toh 40 baar psl ho jayega
— Rohan k.r Yadav (@1433Rohan) March 21, 2023
More than Gdp of Pakistan 🤣
— Frosty (@redball2004) March 21, 2023
Log or zameen ke saath khareedo toh 2 Pakistan aa jaege😳
— _Bobbaboiii_ (@IMNamanYadav9) March 21, 2023
Isme to 4 bar pakistan khrid skte he😍
— Priyanka (@Lostgirlprii) March 21, 2023
This is only tax amount bcci is paying for WC host to govt .. Actually it's not pak fan fault.. They haven't heard so much money which can buy 10 psl together 😆
— Abhik Chakravorty (@abhiksbp) March 21, 2023
This will buy pakistan 963 times lmao
— MG (@ManeeshGiri_) March 21, 2023
Dream fo bhikharistan
— UP85¹⁸ (@Koh_li18) March 21, 2023
वर्ल्ड कप की बात करें तो इसका फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदा स्टेडियम में खेला जा सकता है। इसके अलावा मुकाबले बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई में खेले जाएंगे। भारत ने आखिरी बार 2011 में वर्ल्ड कप खिताब जीता था।
फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज चेन्नई में खेला जा रहा है। सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर है।