पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत के खराब शॉट को लेकर फैन्स ने जमकर लगाई उनकी क्लास

भारतीय फैन्स ने पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत के गैरजिम्मेदराना शॉट खेलकर आउट होने पर ट्रोल किया और ट्विटर पर जमकर कोसा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: Twitter)

(Photo Source: Twitter)

स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अच्छे फॉर्म से नहीं गुजर रहे हैं। वह एशिया कप 2022 में बल्ले से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पंत सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने दो चौके की मदद से 12 गेंद में सिर्फ 14 रन बनाए और अपना विकेट रिवर्स स्वीप शॉट खेलते हुए गंवाया।

Advertisment

बाद में ड्रेसिंग रूम में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। उन्होंने इतने महत्वपूर्ण समय पर खराब शॉट खेला, जिस पर रोहित ने उनसे पूछा। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय फैन्स भी पंत को गैरजिम्मेदराना शॉट खेलने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली।

यहां देखिए ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं-

वहीं मैच की बात करें तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने 44 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था।

कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 28-28 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान दो विकेट लेने में कामयाब रहे। भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 182 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान के लिए स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 42 रन बनाए। मोहम्मद नवाज को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

T20-2022 General News India Cricket News Pakistan Rishabh Pant Asia Cup 2023