in

IND vs ENG: ‘रिटायरमेंट ले लो भाई’, रोहित शर्मा के सेमीफाइनल में फ्लॉप होने पर भड़के फैन्स

रोहित शर्मा 27 रन बनाकर आउट हुए।

भारत और इंग्लैंड के बीच 20-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केएल राहुल सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें क्रिस वोक्स ने दूसरे ओवर में पवेलियन भेजा।

हालांकि, रोहित शर्मा अच्छे लय में दिखे। भारतीय फैन्स को आज उनसे इतने बड़े मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन टूर्नामेंट में उन्होंने एक बार फिर निराश किया। 9वें ओवर में क्रिस जॉर्डन ने सैम करन के हाथों लपकवाया। रोहित शर्मा ने 28 गेंदों में 4 चौके की मदद से 27 रन बनाए।

20-20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण में रोहित शर्मा ने 6 मैचों की 6 पारियों में 19.33 की औसत और 106.42 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 116 रन बनाए हैं, जिसमें 53 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। उनके इस तरह लगातार फेल होने के बाद सोशल मीडिया फैन्स ने जमकर बवाल मचाया। उन्होंने जमकर भारतीय कप्तान को ट्रोल किया। कई फैन्स ने कहा कि अब टाइम आ गया है कि रोहित को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

वहीं सूर्यकुमार यादव, जो अभी तक टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सितारा बन रहे, आज सस्ते में आउट हो गए। वह सिर्फ 14 रन बना सके। दूसरी तरफ विराट कोहली बल्ले से आग उगल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान टी-20 इंटरनेशनल में अपने 4000 रन पूरे किए। फिहला भारतीय टीम खबर लिखे जाने तक 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए लिए हैं।

आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

भारत-  केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड- जॉस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद।

 

KL Rahul and Athiya Shetty

‘सुनील जी आपकी बेटी की क्या जिम्मेदारी लेगा ये, देखलो’ फिर फ्लॉप होने पर फैंस ने केएल राहुल को लताड़ा

भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया

‘साला ये दुख काहे नहीं खत्म होता बे’ इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से दी शिकस्त, टीम का दुश्मन बना यह…