Advertisment

कोलकाता के खिलाफ रन आउट होने पर रुतुराज गायकवाड़ हुए ट्रोल

चेन्नई की पारी के तीसरे ओवर में रवि बिश्नोई के एक सटीक थ्रो ने रुतुराज गायकवाड़ को जल्दी ही पवेलियन लौटने को मजबूर किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
कोलकाता के खिलाफ रन आउट होने पर रुतुराज गायकवाड़ हुए ट्रोल

इंडियन टी-20 लीग 2022 में 7वां मैच लखनऊ और चेन्नई के बीच खेला जा रहा है। जहां लखनऊ कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और रुतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत करने उतरे।

Advertisment

चेन्नई के प्रशंसक रुतुराज गायकवाड़ के विस्फोटक बल्लेबाजी को देखने के लिए उत्साहित थे। कोलकाता के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बाद सभी को उम्मीद थी कि वह लखनऊ के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि उन्होंने एक बार फिर निराश किया।

गायकवाड़ ने एक बार फिर किया निराश

पारी के तीसरे ओवर में रवि बिश्नोई के एक सटीक थ्रो ने सलामी बल्लेबाज को जल्दी ही पवेलियन लौटने को मजबूर किया। ओवर की चौथी गेंद के दौरान एलबीडब्यू की अपील हुई। अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया, लेकिन रुतुराज ने एक रन लेने का प्रयास किया।

Advertisment

इस दौरान बिश्नोई चीते की तरह तेज थे और तुरंत अविश्वसनीय थ्रो किया, जो सीधे जाकर स्टंप पर लगी। जिसके बाद रुतुराज गायकवाड़ को 1 रन बनाकर वापस लौटना पड़ा। इस तरह एक बार फिर इंडियन टी-20 लीग में वह रन बनाने में नाकाम हुए। अभी तक वह दो मैचों में सिर्फ एक रन बना सके हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस ने व्यक्त की निराशा

कई प्रशंसकों ने गायकवाड़ के रन आउट होने के बाद ट्विटर पर निराशा व्यक्त की। कुछ प्रशंसकों ने कहा टूर्नामेंट में उनका दुख थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिर भी रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू ने शानदार पारियां खेली।

Advertisment

उथप्पा ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने 30 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मोईन अली ने 22 गेंदों में चार चौके व दो छक्के की मदद से 35 रन बनाए। वहीं अंबाती ने 27 रन बनाए। चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया है।

 

Cricket News General News T20-2022 Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Ruturaj Gaikwad