Advertisment

IRE vs IND: भुवनेश्वर कुमार ने 208 KMPH की रफ्तार से फेंकी गेंद!, फैन्स ने दिए एक से बढ़कर एक मजेदार रिएक्शन

भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 मैच रविवार को डबलिन में खेला गया, जहां बारिश से बाधित मैच में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Bhuvneshwar Kumar (Image Credit : Twitter)

Bhuvneshwar Kumar (Image Credit : Twitter)

भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 मैच रविवार को डबलिन में खेला गया, जहां बारिश से बाधित मैच में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की। कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मैच के पहले ओवर में ऐसी घटना हुई कि चारों तरफ उसकी ही चर्चा होने लगी।

Advertisment

भुवनेश्वर कुमार की गेंद की स्पीड 208 किमी प्रति घंटा

दरअसल, पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करने आए, तो पारी की पहली गेंद की स्पीड 201 किमी प्रति घंटे दिखाई दी, इसके बाद एक गेंद की स्पीड 208 किमी प्रति घंटा दिखाई दी। इससे हर कोई हैरान रह गया और सोशल मीडिया पर इसका स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है। हालांकि यह स्पीडोमीटर की गलती की वजह से हुआ।

सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब मजेदार रिएक्शन आने शुरू हुए, जिसमें कुछ यूजर्स ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार की स्पीड के आगे शोएब अख्तर, उमरान मलिक सब के रिकॉर्ड टूट गए। वहीं कुछ ने लिखा कि भुवी ने क्रिकेट इतिहास की सबसे तेंज गेंद फेंकी।

Advertisment

क्रिकेट में यह पहली घटना नहीं

बता दें कि क्रिकेट में यह पहली घटना नहीं है, जब स्पीडोमीटर ने गलत परिणाम दिखाए। 2013 के इंडियन टी-20 लीग के दौरान तकनीकी गड़बड़ी के कारण ही स्पीडोमीटर ने दिखाया था कि मोर्न मोर्कल ने 173 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। वहीं 2020 U19 विश्व कप में श्रीलंका के मथीशा पथिराना ने भारत के खिलाफ 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी।

आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजी की है। उन्होंने 2003 में 161 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। वहीं 2015 में मिचेल स्टार्क (160.9 किमी प्रति घंटे के साथ) रिकॉर्ड के करीब पहुंचे, लेकिन रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहे। हाल ही में उमरान मलिक ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान अभ्यास सत्र में 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी।

Advertisment

इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और पहले ही ओवर में आयरिश कप्तान को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। उन्होंने अपने तीन ओवर के कोटे में 16 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया।

ट्विटर पर फैन्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

 

 

Cricket News India General News T20-2022 Bhuvneshwar Kumar Ireland Ireland vs India 2023