Advertisment

"नागिन तो आज... " श्रीलंका की जीत पर फैंस ने बांग्लादेश को किया जमकर ट्रोल, ये MEMES हो रहे वायरल

बांग्लादेश टीम के सामने 258 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में बांग्लादेश की टीम 236 गेंदों में ढेर हुई और श्रीलंका ने 21 रनों से मुकाबला जीत लिया। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
SL vs BAN Maheesh Theekshana Asia Cup Final 2023

SL vs BAN

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: एशिया कप 2023 का दूसरा सुपर फोर राउंड मैच श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 257 रन बनाए हैं. वहीं बांग्लादेश टीम के सामने 258 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में बांग्लादेश की टीम 236 गेंदों में ढेर हुई और श्रीलंका ने 21 रनों से मुकाबला जीत लिया। 

Advertisment

श्रीलंका कर सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस चमके -

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने पचास रन का आंकड़ा पार किया। कुसल मेंडिस ने 73 गेंदों पर 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं सदीरा समरविक्रमा ने 72 गेंदों में 93 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए.

श्रीलंका के ओपनर पथुम निशंक और दिमुथ करुणारत्ने ने पहले विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। पथुम निशंक ने 60 गेंदों पर 40 रन बनाए. दिमुथ करुणारत्ने ने भी 17 गेंदों पर 18 रन बनाए. इसके बाद कुसल मेंडिस ने अहम पारी खेली. हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चैरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा और कप्तान दशुन शनाका जल्दी ही पवेलियन लौट गए। लेकिन सदीरा समरविक्रमा ने टीम का एक छोर संभाले रखा.

हसन महमूद और तस्कीन अहमद की शानदार गेंदबाजी -

बांग्लादेश के गेंदबाजों की बात करें तो हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने 3-3 विकेट लिए. शरीफुल इस्लाम ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. 

बांग्लादेश की कोशिश नाकाम

  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने कोशिश को अच्छी की लेकिन वह जीत में तब्दील नहीं हो पाई।
  • टीम को पहला झटका मिराज के रूप में लगा, उन्होंने 29 गेंद में 28 रन बनाए।
  • 60 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा है। मोहम्मद नईम को शनाका ने अपना शिकार बनाया, नईम ने 46 गेंद में 21 रन बनाए।
  • 70 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, कप्तान शाकिब अल हसन को मथीशा पाथिराना ने विकेट के पीछे कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया। शकिब ने सात गेंद में तीन रन बनाए।
  • 83 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा। वेलालगे ने लिटन दास के कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया। दास ने 24 गेंद में 15 रन बनाए।
  • बांग्लादेश को पांचवां झटका श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने दिया। उन्होंने अनुभवी मुशफिकुर रहीम को आउट कर दिया। रहीम 48 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए।
  • टीम को छठा झटका महीश तीक्षणा ने दिया। उन्होंने 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमीम हुसैन को एलबीडब्ल्यू कर दिया। शमीम 10 गेंद पर नौ रन ही बना सके।
Advertisment

तौहीद हृदय ने टीम के लिए 97 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली और श्रीलंका पर हावी होते जा रहे थे। लेकिन महीश तीक्षणा ने उन्हें आउट कर श्रीलंका की मैच में वापसी कराई। इसके बाद बाकी बल्लेबाजों को मथीशा पथिराना ने अपनी यॉर्कर से मुंह तोड़ जवाब दिया। बांग्लादेश 236 रनों पर ढेर हो गई और श्रीलंका ने 21 रनों से मुकाबला जीत लिया। पथिराना, तीक्षणा और शनाका ने 3-3 विकेट झटके।

देखें फैंस का रिएक्शन

 

 

Cricket News General News Asia Cup 2023 Sri Lanka Shakib Al Hasan Bangladesh