ईशान किशन ने दिसंबर 2022 में जब वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया तो क्रिकेट गलियारों में उनकी खूब चर्चा हुई। उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका दिया गया। लेकिन वे तीनों मैचों में रन बनाने में नाकाम रहे। जिस वजह से फैन्स उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।
आपको बता दें कि साल 2022 के दिसंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में ईशान किशन ने 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में ईशान 13.33 की खराब औसत से केवल 40 रन ही बना सके। उन्होंने एक अर्धशतक भी नहीं लगाया।
उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर ईशान किशन को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, 'एक मैच में 100 मार दिया तो अगले 10 मैच में ऐसे ही खेलेगा।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उसके पास 15 करोड़ है चाहे तो एकेडमी खरीद ले।' अन्य प्रशसंकों ने ऐसे ही मजेदार मीम्स शेयर किए।
यहां देखें फैन्स का रिएक्शन
Ye player ek adhi matches me hi maar ta he. Like kl rahul. Ek me 100maar diya toh agle 10matches me ese hi khelega
— Sudipta Kumar (@sjena489) January 8, 2023
Learning from his master KL Rahul .
— Ajish (@ranjitajish) January 7, 2023
Bring Ruturaj and kick out Ishan
— Imitiyaz (@Imitiyaz9) January 7, 2023
A WK batsman from jharkhand playing with 50sr in t20i, we have seen this before 🤔
— Action Kamen (@Action_kamen___) January 7, 2023
Exactly mighty ishandaar
— Tushar Mali (@Tushar_vk18) January 7, 2023
37(29), 2(5) and today 1(2)...Ishan Kishan's score in this T20 series.
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) January 7, 2023
Ishu baby is back with the bang but the question is when did he left in this format?🔥😍😍 #INDvSL pic.twitter.com/Ttfd6sSRzM
Everyone can do mistakes except Sanju Samson
— Gaurav Gautam (@GauravG03355699) January 7, 2023
All player will get chanace pe chance excwpt Sanju Samson
He is too overrated just like KL rahul
— Mahavir Kumbharvadia Ahir (@mahavirkumbharv) January 7, 2023
Ishan kishan condition. pic.twitter.com/fP4kXTswXP
— kartik sharma (@imkartek) January 7, 2023
Uske pass 15cr hasi woh chahe toh academy kharid le😂
— Ganesh (@SonofParvati) January 7, 2023
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में ईशान ने बल्ले से कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और दो चौके व तीन छक्के की मदद से 37 रन बनाए। लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में वह क्रमश 2 और 1 रन बना सके। भारत और श्रीलंका के बीच हुए तीसरे मुकाबले की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की आतिशी शतक की बदौलत भारतीय टीम ने मेहमान टीम के सामने 229 रनों का लक्ष्य रख दिया।
इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम में 16.4 ओवर में 137 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट हासिल किए। इस जीत के साध ही टीम इंडिया ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली।
अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल वापसी करेंगे। पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में होगा। इसके बाद अगले दोनों वनडे क्रमश: 12 और 15 जनवरी को ईडन गार्डन्स और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।