'एक में शतक बना दिया तो अगले 10 मैच में ऐसे ही खेलेगा', श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद ईशान किशन हुए ट्रोल

श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में ईशान किशन रन बनाने में नाकाम रहे, जिस वजह से फैन्स उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
'एक में शतक बना दिया तो अगले 10 मैच में ऐसे ही खेलेगा', श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद ईशान किशन हुए ट्रोल

ईशान किशन ने दिसंबर 2022 में जब वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया तो क्रिकेट गलियारों में उनकी खूब चर्चा हुई। उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका दिया गया। लेकिन वे तीनों मैचों में रन बनाने में नाकाम रहे। जिस वजह से फैन्स उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

Advertisment

आपको बता दें कि साल 2022 के दिसंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में ईशान किशन ने 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में ईशान 13.33 की खराब औसत से केवल 40 रन ही बना सके। उन्होंने एक अर्धशतक भी नहीं लगाया।

उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर ईशान किशन को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, 'एक मैच में 100 मार दिया तो अगले 10 मैच में ऐसे ही खेलेगा।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उसके पास 15 करोड़ है चाहे तो एकेडमी खरीद ले।' अन्य प्रशसंकों ने ऐसे ही मजेदार मीम्स शेयर किए।

यहां देखें फैन्स का रिएक्शन

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में ईशान ने बल्ले से कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और दो चौके व तीन छक्के की मदद से 37 रन बनाए। लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में वह क्रमश 2 और 1 रन बना सके। भारत और श्रीलंका के बीच हुए तीसरे मुकाबले की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की आतिशी शतक की बदौलत भारतीय टीम ने मेहमान टीम के सामने 229 रनों का लक्ष्य रख दिया।

इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम में 16.4 ओवर में 137 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट हासिल किए। इस जीत के साध ही टीम इंडिया ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली।

अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल वापसी करेंगे। पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में होगा। इसके बाद अगले दोनों वनडे क्रमश: 12 और 15 जनवरी को ईडन गार्डन्स और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।

Advertisment
T20-2022 General News India Cricket News IND vs SL India vs Sri Lanka 2023 Ishan Kishan Sri Lanka