विलियमसन के टूर्नामेंट से बाहर होते ही फैंस ने साधा निशाना, सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल

गुजरात के अनुभवी विदेशी बल्लेबाज और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलयमसन चोट के चलते आईटीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Williamson

Williamson

इंडियन टी-20 लीग 2023 की धमाकेदार शुरुआत 31 मार्च से हो चुकी है। 16वें सीजन का पहला मैच गत विजेता गुजरात और इंडियन टी-20 लीग की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। मैच में उम्मीद के मुताबिक गुजरात ने 5 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन गुजरात को जीत के बावजूद एक झटका लगा। टीम के अनुभवी विदेशी बल्लेबाज और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन घुटने में लगी चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

Advertisment

घुटने की चोट के चलते बाहर हुए विलियमसन

बता दें कि सीजन के पहले मैच में गुजरात के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। मैच के पांचवें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ के छक्के को रोकने की कोशिश में विलियमसन का घुटना चोटिल हो गया। हालांकि, विलियमसन की शानदार फील्डिंग की बदौलत ऋतुराज को केवल दो रन मिल पाए थे। विलियमसन के घुटने की चोट इतनी गंभीर थी कि उनसे चला भी नहीं जा रहा था। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए।

गुजरात ने 2 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साफ कर दिया था कि विलियमसन इस सीजन आईटीएल का हिस्सा नहीं होंगे। उनके बाहर होते ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें विलियमसन गुजरात का कैम्प छोड़कर होटल से जा रहे थे।

वायरल वीडियो पर फैंस के कई रिएक्शन आए। कुछ फैन्स उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं, तो कुछ फैंस उनके मजे भी ले रहे थे। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पैसा लूटकर चला गया'। बता दें कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड द्वारा करवाए गए बीमा की वजह से जब कोई खिलाड़ी चोट के कारण आईटीएल से बाहर होता है तो उनको पूरी मैच फीस मिलती है। यह फीस टीम फ्रेंचाइजी नहीं बल्कि बीमा कंपनी देती है।

Advertisment

खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं टीमें

आईटीएल के हर सीजन में कोई न कोई महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो जाता है। जिसके कारण टीमों की मुश्किलें काफी बढ़ जाती हैं। टीम का पूरा संतुलन बिगड़ जाता है। इस सीजन में पहले ही जसप्रीत बुमराह से लेकर रजत पाटीदार जैसे कई खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। अब इस लिस्ट में केन विलियमसन का भी नाम जुड़ गया है।

देखिए सोशल मीडिया पर आए फैंस के रिएक्शन

Gujarat Indian Premier League General News Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Kane Williamson Chennai